Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के खण्डार में सरकारी स्कूल के सामने से 4 से 5 युवक पिकअप गाड़ी में गोवंश नंदी बैलों को बांधकर भर रहे थे, जिसकी सूचना बजरंग दल को मिली.
Trending Photos
Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खण्डार उपखण्ड क्षेत्र में गौ तस्करी का मामला देखने को मिला. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात्रि को सुमनपुरा गांव में स्थित सरकारी स्कूल के सामने से 4 से 5 युवक पिकअप गाड़ी में गोवंश नंदी बैलों को बांधकर भर रहे थे, जिसकी सूचना बजरंग दल को मिली.
सूचना पर सवाई माधोपुर, छाण, अल्लापुर, बहरावंडा खुर्द से गौसेवक और बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंचे और पिकअप गाड़ी में गोवंश लाद रहे तस्करों को दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान 2 तस्कर मौके पर पकड़े गए और अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए.
गौ सेवकों की सूचना पर छाण पुलिस चौकी प्रभारी दौलत सिंह बहरावंडा खुर्द चौकी पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया और पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर उसमें मौजूद 7 नंदी बैलों को लाडवन गौशाला खण्डार में छुड़वाया. फिलहाल पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
खंडार उपखंड क्षेत्र में विगत कहीं दिनों से सड़कों पर आवारा गोवंश के गायब होने की सूचना लगातार गौसेवकों और बजरंग दल के सदस्यों को मिल रहीं थी. इसको लेकर लगातार गौसेवकों द्वारा चोकसी की जा रहीं थी. मंगलवार रात दौलतपुरा ग्राम पंचायत के सुमनपुरा गांव में कुछ लोगों को पिकअप गाड़ी में गोवंश नंदी भरते हुए देखा गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बजरंग दल के सदस्यों को दी. इस पर बजरंग दल और गौसेवकों ने बहरावंडा खुर्द, छाण, दौलतपुरा की तरफ से तस्करों की घेराबंदी की और सुमनपुरा गांव में ही उन्हें दबोच लिया.
इस दौरान दो तस्कर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए और अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले. बजरंग दल द्वारा पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और दोनों तस्करों को पुलिस के हवाले किया. वहीं, पुलिस ने मौके से गोवंश नंदी से भरी पिकअप गाड़ी, एक बाइक को मौके से जप्त किया. वहीं, पिकअप में मौजूद गोवंश को खंडार स्थित लाडवन गौशाला में छुड़वाया. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.