पुलिस ने पांच किलोमीटर पीछा कर दबोचे मोबाइल स्नेचिंग के आरोपी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212513

पुलिस ने पांच किलोमीटर पीछा कर दबोचे मोबाइल स्नेचिंग के आरोपी

Sawai-madhopur - सवाईमाधोपुर के बौंली क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Sawai-madhopur - सवाईमाधोपुर के बौंली क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बौंली थाना अंतर्गत लालसोट रोड पर एक मोटरसाइकिल चालक से मोबाइल छीन कर ले जाने का ताजा मामला सामने आया है, पीड़ित मुकेश कुमार मीणा पुत्र रामकरण मीणा निवासी गालद कला ने बौंली थाना पर रिपोर्ट सौंपते हुए बताया कि वह अपने पिता के साथ बौंली के बाजार से कुछ सामान खरीद कर जा रहा था, तभी आवश्यक कॉल आने पर लालसोट रोड पर पेट्रोल पंप के समीप वह किसी से मोबाइल पर बात करने लगा, इसी दौरान दो आरोपी पल्सर मोटरसाइकिल पर बैठकर आए और उसका मोबाइल छीन कर भाग गए. जिसके बाद पीड़ित मुकेश ने आरोपी युवकों का मोटरसाइकिल से पीछा भी किया. 

इस दौरान पीड़ित व्यक्ति को रास्ते में बौंली थाना पुलिस की गाड़ी गश्त करती हुई नजर आई, पीड़ित ने बौंली थाना हैड कांस्टेबल कमलेश को मामले की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद बौंली थाना पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर लगभग 5 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया और वहीं हिंदूपुरा में नाकेबंदी करवाई , नाकेबंदी के दौरान पकड़े जाने के डर से आरोपी युवक मोटरसाइकिल छोडकर खेतों में भाग निकले. उसी समय  पुलिस ने फिल्मी स्टाईस में दौड़कर पीछा करते हुए आरोपी बसराम मीणा निवासी जोलंदा और कुलदीप बेरवा निवासी डिडवाड़ी को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से चोरी के मोबाइल भी बरामद किए गये. बहरहाल थाना पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है,वहीं लूट की धारा 392 आइपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच एएसआइ किरोडीलाल मीणा कर रहे है.

Reporter - Arvind chouhan

यह भी पढ़ें - महिला के शव को घास फूस डालकर जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, आदतन शराबी भी है

Trending news