राजसमंद के भीम में महंगाई राहत शिविर में उमड़ रही भीड़, विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा- यह आपका हक है...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1671073

राजसमंद के भीम में महंगाई राहत शिविर में उमड़ रही भीड़, विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा- यह आपका हक है...

भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत भीम के बोरवा में आयोजित शिविर में पहुंचे जहां पर पंजीयन करवा रहे आमजन मातृ शक्ति एवं युवाओं से संवाद किया. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिसके बाद विधायक रावत देवगढ़ के मदारिया पहुंचें जहां पर ग्रामीणों को महंगाई राहत मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड बांटे. 

राजसमंद के भीम में महंगाई राहत शिविर में उमड़ रही भीड़, विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा- यह आपका हक है...

Rajsamand News: गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर का आयोजन गुरूवार को भीम के बोरवा देवगढ़ के मदारिया में आयोजित हुआ. शिविर में सैंकड़ों की तादाद में सामाजिक सुरक्षा विधवा वृद्धावस्था एवं दिव्यांगजन पेंशन घरेलू विद्युत उपभोक्ता कृषि कनेक्शन धारी धरतीपुत्र बीपीएल पीएम उज्जवला सिलेण्डरधारी उपभोक्ता आदि से जुड़ें सैकण्डों परिवारों ने उत्साह के साथ अपना पंजीयन करा मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्राप्त किया.

निर्धारित समय पर प्रारम्भ हुए शिविर में प्रारम्भ में उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने शिविर का महत्व उपयोगिता देय परिलाभ आवश्यक दस्तावेज आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया. सभी विभागवार योजनावार लाभार्थी कांउन्टर का निरीक्षण कर खण्ड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

बता दें कि भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत भीम के बोरवा में आयोजित शिविर में पहुंचे जहां पर पंजीयन करवा रहे आमजन मातृ शक्ति एवं युवाओं से संवाद किया. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिसके बाद विधायक रावत देवगढ़ के मदारिया पहुंचें जहां पर ग्रामीणों को महंगाई राहत मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड बांटे. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढोंतरी 100 यूनिट प्रतिमाह घरेलू विद्युत अनुदान धरतीपुत्रों को 2 हजार यूनिट कृषि हेतु बिजली पालनहार में सहायता राशि सहित अन्य योजनाओं के गारण्टी कार्ड प्राप्त कर कई बुजुर्गो ने रावत को कहा कि थाको भलों वेई, थाकी सरकार गरीबा की हुणाई करें.

इस दौरान विधायक रावत ने कहा कि यह आपका हक है और आपका हक आपको मिले इसके लिए प्रदेश की गहलोत सरकार संकल्पबद्ध है। विधायक रावत ने आमजन से कहा कि आप लोग पंजीयन करा चुके हो कि आप अपने आस पड़ोस घर परिवार समाजजनों रिश्ते नातेदारों को भी इसकी जानकारी दे. ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 8th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह होगा जारी, यहां करें चेक

बता दें कि शिविर का राजीविका एवं स्वयं सहायता समूह की परियोजना निदेशक व ग्रामीण विकास पंचायत राज विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने भी आकस्मिक निरीक्षण किया. शिविर की व्यवस्था देखी एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान मुख्य कार्यकारी उत्साह चौधरी उपखण्ड अधिकारी अजय सिंह चारण विकास अधिकारी दौलत राम भीम एसडीओ उम्मेद सिंह राजावत सीओ राजेन्द्र सिंह राठौड़ तहसीलदार पारसमल बुनकर बीडीओ कैलाश पंचारिया एईएन पीएचईडी धन्नालाल जाटोलिया डालवेन्द्र सिंह राजीव गांधी युवा मित्र तारा जागृत सीबीईओ अनिल शर्मा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल नागर धन्ना लाल सेन बीसीएमओ डॉ. प्रवीण सैनी आदि मौजूद रहे.

Trending news