Churu News: खेत में काम कर रही महिला को लगा करंट, ट्यूबवेल चालू करते ही करंट से झुलसी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657469

Churu News: खेत में काम कर रही महिला को लगा करंट, ट्यूबवेल चालू करते ही करंट से झुलसी

Churu News: चूरू जिले के खंडवा पट्टा पीथीसर गांव में ट्यूबवेल चालू करते समय करंट लगने से 40 वर्षीय चंदा देवी की मौत हो गई. परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. तीन बेटियों और एक बेटे की मां की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

Churu Newsch

Rajasthan News: जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के खण्डवा पट्टा पीथीसर गांव में एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई. खेत में पानी देने के लिए ट्यूबवेल चालू करने के दौरान महिला को तेज करंट का झटका लगा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी. परिवार के लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ट्यूबवेल चालू करते समय हुआ हादसा
थानाधिकारी फरमान खान के अनुसार, मृतका चंदा देवी अपने पति कृष्ण कुमार के साथ खेतों में काम करती थी. मंगलवार दोपहर चंदा खेत में फसलों की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चालू कर रही थी. जैसे ही उसने बिजली लाइन बदली और मोटर चालू की, अचानक उसे तेज करंट का झटका लगा. देखते ही देखते वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई.

अस्पताल में नहीं बच सकी जान
घटना के तुरंत बाद परिजन और आसपास के लोग उसे निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे. लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही भालेरी थानाधिकारी अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया.

मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
चंदा देवी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वह तीन बेटियों और एक बेटे की मां थी, और उसका पति कृष्ण कुमार खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करता है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पूरे गांव में शोक का माहौल है, वहीं प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Churu News: सगाई से लौट रहे थे 3 भाई, हो गई मौत, गाड़ी काटकर निकाले शव

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news