Pratapgarh News: सुखाड़िया स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने किया ध्वजारोहण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2617574

Pratapgarh News: सुखाड़िया स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने किया ध्वजारोहण

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. समारोह में स्कूली विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स और पुलिस के जवानों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया.

 

Pratapgarh News

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की एकता, अखंडता और समर्पण का संदेश दिया. 

यह भी पढ़ें- Sachin Pilot: केंद्र और राज्य सरकार के लड़ाई में दिल्ली के लोग पिस रहे हैं और कांग्रेस बेहतर विकल्प बनकर आई है- सचिन पायलट

 

समारोह में स्कूली विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स और पुलिस के जवानों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया, जिसका नेतृत्व परेड कमांडर हरि सिंह ने किया. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विद्यार्थियों के योग व्यायाम प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया. 

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. जिससे जिले में सकारात्मक प्रेरणा का संचार हुआ. समारोह में सरकारी विभागों और निजी संस्थाओं की झांकियों ने भारत की विविधता और विकास को प्रदर्शित किया. 

सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए, जिनकी देख-रेख पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने की. इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. 

समारोह में जनसमूह ने भारत की संस्कृति और परंपराओं का गर्व से अनुभव किया. गणतंत्र दिवस समारोह ने देशभक्ति के अद्भुत उत्साह और समर्पण का परिचय दिया.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

प्रतापगढ़ में आज गणतंत्र दिवस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी के तहत मिनी सचिवालय में कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली. इस दौरान कई जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय में कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया. इसके पहले राजोरिया और अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पुलिस के सशस्त्र जवानों ने इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों को उपहार प्रदान किए गए. 

इस मौके पर कलेक्टर राजोरिया ने कहा कि देश की एकता और अखंडता तथा संविधान की रक्षा करना सभी का दायित्व है. खासकर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों पर इनकी जिम्मेदारी है. संविधान ने हमें कुछ अधिकार दिए हैं, तो कुछ कर्तव्यों की भी उसमें अपेक्षा की गई है, जिसका हमें पालन करना चाहिए और देश की प्रगति में सहयोग करना चाहिए.

Trending news