Pratapgarh News: प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 19 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट को लेकर प्रतापगढ़ जिले के लोगों को भी काफी अपेक्षाएं हैं. मंत्री हेमंत मीणा सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. कुछ लोग जहां अच्छे बजट की अपेक्षा रख रहे हैं और जिले में विकास कार्यों की सौगात मिलने की संभावना जाता रहे हैं तो कुछ पिछली बजट घोषणाओं पर सवाल उठा रहे हैं और उनकी क्रियान्विति की बात कर रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रदेश की भजनलाल सरकार आगामी 19 फरवरी को अपना बजट पेश करने जा रही है. इसको लेकर प्रतापगढ़ जिले के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई है. प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने इस संदर्भ में कहा प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक जिले के चहुमुखी विकास के लिए कृत संकल्प है. बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को कराया जा रहा है. आगामी बजट भी जनकल्याणकारी होगा और प्रदेश के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. वहीं कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मोहित भावसार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पिछले बजट में भी जो घोषणाएं की थी वह आज दिन तक पूरी नहीं हुई. रिंग रोड की घोषणा पर कोई काम नहीं हुआ है. जाख़म बांध से पेयजल सप्लाई करने की 3560 करोड़ की योजना ठंडे बस्ते में है. स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और शिक्षा को लेकर भी कई घोषणाएं की गई थी लेकिन अभी तक मूर्त रूप नहीं ले पाई.
इसी तरह जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा ने कहा कि सरकार को आमजन के हित को ध्यान में रखकर बजट प्रस्तुत करना चाहिए, पिछले बजट में भी जो घोषणाएं की गई थी उन्हें पूरा नहीं किया गया. सुहागपुरा क्षेत्र में छोटे-छोटे बांध बनाकर किसानों को राहत दी जा सकती है. पेयजल की समस्या का समाधान किया जा सकता है. वहीं इस क्षेत्र में महाविद्यालय की काफी आवश्यकता है. जीएसएस की स्थापना और स्वास्थ्य केंद्रों को क्रमोन्नत करने की काफी आवश्यकता है.
आगामी बजट को लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों को भी काफी आशाएं है. ग्रामीण पायलट बुझ ने कहा कि सरकार का पिछला बजट भी जनहितैषी था और आगामी बजट भी काफी अच्छा साबित होगा. इसी तरह व्यापारी हसमुख जैन ने कहा कि सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा, महिला सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अपना बजट प्रस्तुत करेगी और काफी अच्छा बजट होगा. वैसे तो पक्ष और विपक्ष दोनों इस संदर्भ में अपनी-अपनी बात कह रहे हैं लेकिन प्रतापगढ़ जिला जहां के अधिकांश लोगों की आजीविका कृषि पर निर्भर है ऐसे में यहां कृषि आधारित उद्योग धंधों को बढ़ावा देने की मांग जोर पकड़ रही है.
प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी को मसाला मंडी का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से चल रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी लोगों की काफी अपेक्षाएं हैं, साथ ही जिले के धर्मिक स्थलों को विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है. प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीना से जो स्थानीय विधायक भी है लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं कि वह इस बजट में प्रतापगढ़ को कोई बड़ी सौगात दिलवाएंगे. कुल मिलाकर अब लोगों को आगामी 19 फरवरी का इंतजार है जब सरकार विधानसभा में बजट प्रस्तुत करेगी.
ये भी पढ़ें- मेरे मन में भी ज्यादा चाहत बढ़ गई है और मेरी शांति भंग हो गयी है -किरोड़ी लाल मीणा
Reported By- हितेष उपाध्याय