प्रतापगढ़ न्यूज: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे को लेकर आयोजित बैठक में से भाग लेकर लौट रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर तलवार से हमला हुआ. विधायक रामलाल मीणा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी पर हमले का आरोप लगया है.
Trending Photos
Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के दलोट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर सोमवार देर शाम आयोजित बैठक में भाग लेकर लौट रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर तलवारों से हमला कर दिया गया. हमले में 3 कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. 2 को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. विधायक रामलाल मीणा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी पर हमले का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की है.
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रतापगढ़ जिले के दलोट में 7 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित है. इसकी तैयारियों को लेकर विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में सोमवार शाम को दलोट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक से लौट रहे रूपगढ़ निवासी श्यामलाल मीणा ,उपसरपंच ईश्वर लाल मीणा और कांतिलाल मीणा पर रायपुर फंटे से आगे बाइक सवार दो व्यक्तियों ने तलवारों से हमला कर दिया.
सालमगढ़ थाने में दर्ज करवाए गए प्रकरण में श्यामलाल मीणा ने बताया कि सीताराम मीणा और कमलेश मीणा जो भारतीय ट्राईबल पार्टी के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने बाइक को रोककर केसरपुरा फंटे से आगे नंगी तलवारों से हमला कर दिया. जिससे उप सरपंच ईश्वरलाल और कांतिलाल को सर हाथ पैर पर काफी चोटें आई .कांतिलाल की उंगलिया कट गई उसके साथ भी जोरदार मारपीट की गई. बाद में उसने परिजनों और पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उन्हें दलोट चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया .यहां पर कांतिलाल और ईश्वरलाल का उपचार जारी है.
इसी मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि यह राजनीतिक हमला नहीं है. दोनों पक्षों में आपसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसमें एक पक्ष ऑटो में सवार था वहीं दूसरा पक्ष मोटरसाइकिल पर था. विवाद होने के बाद हमला करने वाले पक्ष का घर नजदीक होने के कारण उसने आवेश में आकर घर से तलवार लाकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस मामले को में सालमगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दो अभियुक्तों को डिटेन कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं. जिसमे कमलेश और सीताराम को पुलिस ने डिटेन किया है. एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे हैं बिटीपी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झगड़े जैसी कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: मुख्यमंत्री से मिला विश्वकर्मा समाज का प्रतिनिधिमंडल, जनकल्याणी कामों के लिए सीएम को किया धन्यवाद