ख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ स्टेडियम मे पाली ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किक्रेट का शॉट लगाकर शुभारम्भ किया.
Trending Photos
Pali: पंचायत समिति पाली और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा पाली के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ स्टेडियम मे पाली ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किक्रेट का शॉट लगाकर शुभारम्भ किया.
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा पाली दिलीप कुमार करमचन्दानी ने बताया कि मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. अत: प्रत्येक खिलाड़ी को नियमित रूप से खेल खेलना चाहिए. पाली प्रधान मोहनी पुखराज पटेल ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए उसमे हार जीत कोई मायने नहीं रखती. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि खेल से शरीर चुस्त और दुरूस्त रहता है.
यह भी पढे़ं- Pali: पाली में अज्ञात विषैली घास खाने से 15 बकरियों की हुई मौत, सूचना के बाद हरकत में आया प्रशासन
उन्होने खिलाड़ियों से परिचय लेकर जीत का मार्ग प्रसशत करने की बात कही. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. उपखंड अधिकारी ललित गोयल ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षैत्र मे छिपी प्रतिभाए निखर कर सामने आएगी. जिला क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत ने पंचायत स्तर से ब्लॉक स्तर विजेता टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
साथ ही प्रशिक्षु आर.ए.एस. और विकास अधिकारी मनीषा चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. ए.सी.बी.ई.ओ. धर्मेन्द्र पालरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छःखेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पाली ब्लॉक में कुल 24 ग्राम पंचायतों से कुल 128 टीमे भाग ले रही है. इस प्रतियोगिता 5 खेलों में कुल 1425 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. संचालन राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने किया.
आयो रे शुभ दिन आयो रे
ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्वघाटन के अवसर पर राउमावि मिल क्षैत्र की बालिकाओं ने 'आयो रे शुभ दिन आयो रे' गीत पर नृत्य कर दर्शकों की तालिया बटोरी. वहीं बालिया स्कूल की छात्राओं ने ओलंपिक थीम सांग पर गीत गाकर सभी का मन मोह लिया. इस मोके पर जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, मोहनलाल चौधरी, सहायक निदेशक सोहन लाल भाटी, प्रतियोगिता संयोजक किरण बाला और ब्लॉक खेलकूद प्रभारी छैलेन्द्र सिंह राठौड, प्रभू सिंह राजपुरोहित, रविन्द्र सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, सुरेश शर्मा, मनोज भाटी, घनश्याम, नरेश चौधरी, शेर सिंह चौहान, दुदाराम, हराराम, रमेश चारण, ललित शर्मा, मो जावेद मोदी आदि मौजूद रहें.
Reporter: Subhash Rohiswal