Trending Photos
पाली: शहर के लाखोटिया उद्यान में दीपदान और आरती से रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का शुभारंभ हुआ. कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, नगर विकास न्यास व नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन का भव्य शुभारंभ हुआ. दीपदान व सरोवर आरती के पश्चात दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत हुई.
लोक कलाकार अशोक चौहान एवं दिव्या चौहान एंड पार्टी की ओर से राजस्थानी लोक प्रस्तुतियां दी गई. इसके बाद गौतम परमार भवाई नृत्य, मीना देवी घूमर नृत्य, लीला देवी कालबेलिया नृत्य, जितेंद्र बृजवासी फूलों की होली एवं मेहम्मदु भपंग वादन तथा गवरी देवी द्वारा मांड गायन की प्रस्तुति दी गई. इसी कड़ी में बाड़मेर की प्रसिद्ध भुट्टे खां एंड पार्टी द्वारा डेजर्ट सिंफनी तथा अशोक चौहान एवं दिया चौहान एंड पार्टी की ओर से केसरिया इश्क गाना और जंबूरी गीत की प्रस्तुति दी गई.
कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे मौजूद
महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंशाराम सुथार रहे. विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी,अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक शर्मा ,अतिरिक्त कलक्टर जब्बर सिंह , नगर विकास न्यास के सचिव वीरेंद्र सिंह चौधरी, नगर परिषद चेयरमैन रेखा राकेश भाटी, आयुक्त अभिलाषा सिंह, सचिव विनयपाल, समाजसेवी महावीर सिंह सुकरलाई, पुलिस उपाधीक्षक अनिल सारण, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानुप्रताप , तहसीलदार स्नेहदीप, जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष यशपाल कुम्पावत, जिला युवा बोर्ड के सदस्य आमीन अली रंगरेज सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण, पार्षदगण व बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे. फेस्टिवल के तहत 21 एवं 22 दिसंबर को रणकपुर व जंवाई में विविध आयोजन होंगे.
Reporter- Subhash Rohiswal