पाली में एक झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत से हाहाकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2515326

पाली में एक झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत से हाहाकार

राजस्थान में पाली जिले के राजमार्ग 162 पर हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों मौत हो गई. बिरामी टोल प्लाजा से पहले हादसा हुआ. मवेशी के सामने आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ी. माता पिता, बेटा बेटी की मौत हुई. रिश्तेदार घायल हुए.

pali news

Pali News: राजमार्ग 162 पर सांडेराव के पास एक कार के आगे मवेशी आ जाने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से जा भिड़ी. कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई तो दो गंभीर घायल हुए. 

टोल प्लाजा से महज आधा किलोमीटर पहले हादसा हुआ लेकिन टोल से न तो एंबुलेंस पहुंची और न ही पेट्रोलिंग टीम, आखिर राहगीरों ने सूचना दी तब एम्बुलेंस आई. एक अति गंभीर को प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर कर दिया. एक का इलाज सांडेराव के अस्पताल में चल रहा है.

सूचना पर सांडेराव थाना पुलिस पहुंची और चारों शवों को सांडेराव के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. कोल्हापुर से बाबूलाल का परिवार अपने दो बेटा बेटी और भतीजे के साथ शिवगंज सोना चांदी के अपने परिचित व्यापारी के यहां पहुंचा. व्यापार का काम निपटने के बाद परिचित की कार लेकर जोधपुर गए. 

रात को वापस आते समय सांडेराव के निकट हादसा हो गया, जिसमें बाबूलाल उसकी पत्नी, बेटा और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. चालक ओर भतीजा घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

टोल प्लाजा और फोरलेन कंपनी की वादीवलापरवाही की वजह से हादसे होते रहे. टोल वसूली के बाद सुविधाएं ओर पेट्रोलिंग के दावे की पोल खुल गई. आखिर कब सरकार इन अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी?

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news