Nagaur News: डीडवाना कुचामन जिले के नावां शहर इन दिनों चोरों के लिए चोरी का सबसे महफूज शहर बना हुआ है. यहां आए दिन चोरी की घटनाएं होना,राह चलती युवतियों से छेड़छाड़ आम बात हो रही है.
Trending Photos
Nagaur News: डीडवाना कुचामन जिले के नावां शहर इन दिनों चोरों के लिए चोरी का सबसे महफूज शहर बना हुआ है. यहां आए दिन चोरी की घटनाएं होना,राह चलती युवतियों से छेड़छाड़ आम बात हो रही है. बीते 2 माह में करीब 5 चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी चोरी का खुलासा करने मे सफलता हासिल नहीं की है.
रात 10 बजे शहर के मुख्य बाजार में स्थित रघुनाथजी मन्दिर में स्थित घर मे नकाबपोशों ने चाकू की नोक पर मकान मालिक कमल कुमार को मारपीट कर बंधक बनाया व घर मे कार्य करने वाले युवक ने विरोध किया. जिसके बाद उस पर चाकू से हमला कर लहू लुहान कर दिया. मुबारक अली ने नकाबपोश लुटेरों से काफी संघर्ष किया, जिससे मकान के फर्श पर खून ही खून हो गया.
लुटेरों ने दोनों को बंधक बनाकर मारपीट कर आलमारी की चाबी लेकर उनके सामने आराम से चाकू की नोक पर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व लाखो रुपयों की नकदी लूट ली. करीब 25 से 30 लाख रुपये की नगदी व जेवरात की लूट होना बताया गया. पीड़ित कमल कुमार ने बताया कि घर के सभी सदस्य शादी में गए हुए थे और घर पर में ओर मेरा कार्य करने वाला लड़का दोनो ही थे.
घर के पिच्छे से दो तीन युवक घर मे आये और मेरे कार्य करने वाले लड़के पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया और फिर मुझे भी मारपीट कर बंधक बना लिया और चाकू की नोक पर घर मे रखे जेवरात व लगदी लेकर फरार हो गए. सूचना पर नावा पुलिस मौके पर पहुची ओर घटना की जानकारी ले कर घायलों को नावा उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया.
शहर में इतनी बड़ी लूट की वारदात होने के बाद भी पुलिस के बड़े अधिकारीयों का मौके पर पहुचना मुनासिब नहीं समझा. इसी घर में दो माह पहले भी चोरी की घटना हुई थी, जिसकी पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की थी. इस लूट की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. लूट की घटना की सूचना आग तरह शहर में फेल गई व लोग एकत्रित हो गए.