Chaurasi News: डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के शीथल घाटी में एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने शराब के नशे में अपनी तेज रफ्तार कार से सड़क पर जा रही भेड़ों ककुचल दिया. हादसे में 12 भेड़ों की मौत हो गई जबकि 13 भेड़ें घायल हो गईं . वही घटना के बाद लोगों ने कांस्टेबल की धुनाई भी कर दी हालांकि कांस्टेबल मौके से फरार हो गया.
मामले के अनुसार कुछ रेबारी समाज के लोग अपनी भेड़ों को लेकर शिथल घाटी से होकर अपने डेरे की तरफ जा रहे थे. इस दौरान धंबोला थाने का ट्रैफिक कांस्टेबल पंकज लबाना तेज रफ्तार में कार लेकर आया. वही सड़क पर जा रही भेड़ों को कुचल दिया.
हादसे के बाद कार भी पलट गई. वही हादसे में 12 भेड़ों की मौत हो गई वही जबकि 13 भेड़ें घायल हो गई. वही इस दौरान मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई वही कांस्टेबल को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि बाद में कांस्टेबल पंकज मौके से फरार हो गया.