Chaurasi News: ट्रैफिक कांस्टेबल की लापरवाही: शराब के नशे में कार से भेड़ों को कुचला, 12 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2627969

Chaurasi News: ट्रैफिक कांस्टेबल की लापरवाही: शराब के नशे में कार से भेड़ों को कुचला, 12 की मौत

डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के शीथल घाटी में एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने शराब के नशे में अपनी तेज रफ्तार कार से सड़क पर जा रही भेड़ों ककुचल दिया. हादसे में 12 भेड़ों की मौत हो गई जबकि 13 भेड़ें घायल हो गईं .

Chaurasi News: ट्रैफिक कांस्टेबल की लापरवाही: शराब के नशे में कार से भेड़ों को कुचला, 12 की मौत

Chaurasi News: डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के शीथल घाटी में एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने शराब के नशे में अपनी तेज रफ्तार कार से सड़क पर जा रही भेड़ों ककुचल दिया. हादसे में 12 भेड़ों की मौत हो गई जबकि 13 भेड़ें घायल हो गईं . वही घटना के बाद लोगों ने कांस्टेबल की धुनाई भी कर दी हालांकि कांस्टेबल मौके से फरार हो गया. 

 
मामले के अनुसार कुछ रेबारी समाज के लोग अपनी भेड़ों को लेकर शिथल घाटी से होकर अपने डेरे की तरफ जा रहे थे. इस दौरान धंबोला थाने का ट्रैफिक कांस्टेबल पंकज लबाना तेज रफ्तार में कार लेकर आया. वही सड़क पर जा रही भेड़ों को कुचल दिया. 
 
हादसे के बाद कार भी पलट गई. वही हादसे में 12 भेड़ों की मौत हो गई वही जबकि 13 भेड़ें घायल हो गई. वही इस दौरान मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई वही कांस्टेबल को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. हालांकि बाद में कांस्टेबल पंकज मौके से फरार हो गया. 
 
वही घटना की सूचना पर धंबोला थाना पुलिस और डिप्टी राजकुमार राजोरा भी मौके पर पहुंचे. जहा उन्होंने घटना की जानकारी ली. पुलिस आरोपी कांस्टेबल की कार को जब्त किया.  इधर पीड़ित भेड़ मालिकों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. 
 

ये भी पढ़ें- Jaipur News: महा कुंभाभिषेकम का विशेष आयोजन: जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर में हुआ 12 साल में एक बार होने वाला अनुष्ठान

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
 

 

Trending news