Nagaur News: कोहरे की वजह से हुआ हादसा, पिकअप और ट्रक की भिडंत दो की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2609530

Nagaur News: कोहरे की वजह से हुआ हादसा, पिकअप और ट्रक की भिडंत दो की मौत

Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले के मूण्डवा के निकट बडमाता मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना भयानाक था कि पिकअप ड्राइवर का शव अंदर ही फंस गया.  

Nagaur News

Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले के मूण्डवा के निकट बडमाता मंदिर के पास सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में पिकअप गाड़ी और ट्रक की आमने सामने भिडंत हो गई. 

हादसा इतना भीषण था कि पिकअप ड्राइवर का शव अंदर ही फंस गया और क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला गया. हादसे मे दो जनो की मौत हो गई. वहीं, चार जन गंभीर रूप से घायल हो गए है. 

जानकारी अनुसार, पिकअप गाड़ी में रोजाना की तरह सुबह नागौर सब्जी मंडी से सब्जी लेकर कुचेरा जा रही थी. इसी दौरान कोहरे की वजह से मूण्डवा के बडमाता मंदिर के पास अचानक ट्रक सामने आ जाने से भिडंत हो गई. 

हादसे मे कुचेरा निवासी सुरेश सांखला और रमजान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिकअप में सवार कुचेरा निवासी हुक्कमाराम मेघवाल, कमल माली, सुनिल सांखला गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलते ही मूण्डवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेस 108 व निजी वाहनों की मदद से मूण्डवा अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर किया गया. वहीं, मृतकों के दोनों शवों को मूण्डवा के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया. 

पढ़िए एक्सीडेंट की एक और खबर 
Kota News: कार चालक ने सांगोद के मार्केट में तेज गति दौड़ाई कार, मचाया कोहराम 

Kota News:  जानकारी के अनुसार, सांगोद निवासी एक युवक आज 11 बजे करीब अदालत की तरफ से तेज गति से कार से आ रहा. बीच मे एक व्यक्ति से कार टकराने के कारण भागने के प्रयास में कार हलवाई की दुकान में घुस गई.

इसके बाद फिर से कार चालक ने भागने का प्रयास किया और हड़बड़ाहट में कार इलेक्ट्रिक की दुकान में घुस गई.  यहां एक महिला कार की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए कोटा रेफर कर दिया गया.

इसी बीच मौका पाकर कार चालक फरार हो गया. मौके पर जमा भीड़ ने कार को पलटने का प्रयास किया. लोगों ने कहा कि थाना प्रभारी को कई फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया. 

Trending news