कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों और कार्यरत कार्मिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर बैंक में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया.
Trending Photos
Nagaur: ऑल राजस्थान कॉपरेटिव यूनियन और ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों और कार्यरत कार्मिकों ने बैंक में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया.
वहीं यूनियन अध्यक्ष प्रेमसुख पीचकिया ने बताया कि सरकार से अपनी मांगों को लेकर तीन दिन के लिए काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया हैं और अब समय रहते सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो संपूर्ण बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल करेंगे .
विभिन्न मांगों को लेकर जताया विरोध
वहीं जायल के कॉपरेटिव बैंक मैनेजर मिश्रीलाल बंजारा ने बताया नाबार्ड द्वारा निर्धारित स्टॉप स्ट्रैंथ को लागू करने, अल्पकालीन फसली ऋण वितरण पर देय क्षतिपूर्ति ब्याज को फिर बढ़ाकर एक प्रतिशत करने, बैंक द्वारा स्वयं के कोष से वितरित अल्पकालीन फसली ऋण वितरण पर देय दो प्रतिशत ब्याज अनुदान को नाबोर्ड व केंद्र सरकार से फिर लागू करवाने, अल्पकालीन रबी ऋण चुकाने की विस्तारित अवधि 1 जुलाई से 31 अगस्त तक का ब्याज सहकारी बैंकों पर नहीं थोपने सहित कई मांगे शामिल हैं.
इसके साथ ही अल्पकालीन ऋण नीति 1 अप्रैल से पूर्व ही समय पर जारी करने विषय में नाबार्ड को अनुरोध करने, शीर्ष सहकारी बैंक के जरिए केंद्रीय सहकारी बैंक से अल्पकालीन ऋण हेतु उधारी पर मार्च और सितंबर में लिया जाने वाला अग्रिम ब्याज बंद करने और इसे राज्य और केंद्र सरकार से ब्याज अनुदान प्राप्त होने पर ही वसूली करने, ऋण माफी के प्रति राज्य सरकार से प्राप्त योग्य राशि पर बकाया ब्याज का शीघ्र भुगतान करवाने, सहकारी बैंकों का अतिदेय हो चुका है.
यह भी पढ़ें: डीडवाना : बांगड़ कॉलेज में उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां, छात्र मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश
काली पट्टी बांध कर किया विरोध
16वां वेतन समझौता शीघ्र लागू करवाने, सहकारी बैंकों में स्टाफ की शीघ्र भर्ती करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बैंक में कार्य करते हुए काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया है. मैनेजर गणपत राम कुकणा ने बताया कि बैंक कार्मिकों के जरिए आज मांगों को मनवाने हेतु काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया है. इस दौरान बैंककर्मी राजकुमार माहिच,सुरेश कुमार,इंदिरा देवी आदि मौजूद रहें.
Reporter: Damodar Inaniya
नागौर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें: डूंगरपुर: अस्पताल में 15 लाख की गड़बड़ी, जांच के घेरे में ब्लॉक CMO और लेखाधिकारी
छात्रसंघ चुनाव 2022: वोटिंग के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी तैयार, 91 मतदान केंदों पर होगा मतदान