नागौर नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1286995

नागौर नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

नागौर नेशनल हाईवे पर कड़वड़ थाने के पास राजस्थान आयुवेर्द विश्विद्यालय के सामने सुबह एक केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में अचानक आग लग गई. 

केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग

Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर नागौर नेशनल हाईवे पर कड़वड़ थाने के पास राजस्थान आयुवेर्द विश्विद्यालय के सामने सुबह एक केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में अचानक आग लग गई. आग लगते ही आस पास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया. सूचना के बाद मंडोर फायर ब्रिगेड से दमकलें मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया. केबिन में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- लूणी थाने में 55 लाख की ठगी का मामला दर्ज, जान-पहचान के ही युवक ने दिया धोखा

मंडोर थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि सूचना मिली कि आयुर्वेद विश्विद्यालय के गेट के सामने रेस्टोरेंट के पास चाय पीने के लिए केमिकल टैंकर चालक वह खलासी नीचे उतरे इसी दौरान केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे केबिन में फेल गई, जिससे आस पास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया. 

साथ ही लोगों की सूचना के बाद समय रहते दमकल मौके पर पहुंची. समय रहते दमकलों ने आग पर काबू पाया, जिससे टैंकर तक आग नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा टल गया. गौरतलब है कि यह टैंकर कांडला से हिमाचल जा रहा था, इसमें फेविकोल  बनाने के लिए काम मे लिए जाने वाला केमिकल भरा हुआ था, चालक और खलासी के बाहर होने से दोनों की भी जान बच गई.

Reporter: Bhawani Bhati

Trending news