विद्यालय प्राचार्या निशु शर्मा ने बताया कि 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा. जहां विद्यालय की छात्रा जयती मीणा ने 96.50 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया. जयती नापाहेड़ा गांव की रहने वाली है. उसके पिता रामस्वरूप मीणा किसान हैं. बेटी की सफलता पर उन्होंने पूरे मोहल्ले में लड्डू बांटे.
Trending Photos
Pipalda: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं के परिणाम में भी इस बार बालिकाओं ने बाजी मारी है. जहां परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कहीं खुशी कहीं गम देखने को मिला. वहीं, नगर में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की छात्रा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 96.50 फीसदी अंकों के साथ क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया है.
विद्यालय प्राचार्या निशु शर्मा ने बताया कि 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा. जहां विद्यालय की छात्रा जयती मीणा ने 96.50 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया. जयती नापाहेड़ा गांव की रहने वाली है. उसके पिता रामस्वरूप मीणा किसान हैं. बेटी की सफलता पर उन्होंने पूरे मोहल्ले में लड्डू बांटे.
यह भी पढे़ं- Weather Today: राजस्थान में प्री-मानसून से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली निजात
इसी तरह पिंक सोना विद्यालय के छात्र विशाल जंगम ने 94 प्रतिशत के साथ दूसरा तो रॉयल्स एकेडमी विद्यालय की छात्रा तनिक्षा दीक्षित ने 93.83 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह सन्त मान सिंह विद्यालय की छात्र प्रिंस सोनी ने 93.17 प्रतिशत अंको के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है.
नगर के एक कोचिंग संस्थान निदेशक विकास खण्डेलवाल और नूतन खण्डेलवाल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. जहां कई सारे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा की बदौलत गणित और विज्ञान विषय मे 100 में से 100 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
यह भी पढे़ं- जयपुर में 4 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हंगामा
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.