Kota News: कोटा के परिवार ने बनवाया इको फ्रेंडली शादी कार्ड, 2 धुलाई के बाद रूमाल की यूज कर सकेंगे रिश्तेदार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2637447

Kota News: कोटा के परिवार ने बनवाया इको फ्रेंडली शादी कार्ड, 2 धुलाई के बाद रूमाल की यूज कर सकेंगे रिश्तेदार

Kota News: पर्यावरण संवर्धन का संदेश देने के लिए कोटा में एक परिवार ने अनोखा प्रयोग किया है. उन्होंने अपने बेटे की शादी में कार्ड को इको फ्रेंडली बनवाया है.

 

Kota News: कोटा के परिवार ने बनवाया इको फ्रेंडली शादी कार्ड, 2 धुलाई के बाद रूमाल की यूज कर सकेंगे रिश्तेदार

Kota News: पर्यावरण संवर्धन का संदेश देने के लिए कोटा में एक परिवार ने अनोखा प्रयोग किया है. उन्होंने अपने बेटे की शादी में कार्ड को इको फ्रेंडली बनवाया है, जिसमें कागज की जगह कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. इस कपड़े का उपयोग शादी के बाद दो बार धोने पर रूमाल की तरह किया जा सकता है.

कोटा के रंगबाड़ी योजना में रहने वाले चिकित्सक दंपति डॉक्टर गिरीश चंद्र शर्मा और उनकी पत्नी रश्मि तिवारी ने इको फ्रेंडली कार्ड को अपने बेटे गिरीश गौतम की शादी के लिए बनवाया है. गिरीश की शादी 13 फरवरी को होने वाली है. दंपति का कहना है कि पहले पेपर का ही कार्ड छपवाने जा रहे थे.

लेकिन परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की तो इको फ्रेंडली इनविटेशन कार्ड की बात सामने आई. इसके बाद दंपती ने महाराष्ट्र के पुणे में इको फ्रेंडली कर तैयार करवाने वाले एक फार्म उगम कार्ड के बारे में जानकारी लगी. उनसे संपर्क करने के बाद इस कार्ड को बनवाया गया, जिसकी अनुमानित लागत 37 रुपए आई है.

चिकित्सक दंपति ने इको फ्रेंडली के 800 कार्ड छपवाए हैं. दंपति ने बताया कि इस तरह के कार्ड छपवाने से धार्मिक चिन्ह का अपमान नहीं होगा. क्योंकि कागज के कार्ड उसका इस्तेमाल होने के बाद उसको फेंक दिया जाता है. लेकिन इस कार्ड को दो बार धोने के बाद यह रुमाल की तरह काम करेगा और इस पर लिखी हुई साड़ी बातें भूल जाएंगे.

Trending news