Jaisalmer News: फलसूंड में एनआरआई मनोहर सुथार के अपहरण और मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से समाज में रोष है. सुथार समाज ने एसपी को ज्ञापन देकर तीन दिन में कार्रवाई की मांग की, अन्यथा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
Trending Photos
Rajasthan News: जैसलमेर जिले के फलसूंड इलाके में एक एनआरआई युवक के अपहरण और मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपी अब तक गिरफ्त में नहीं आने से समाज में रोष है. इसी के चलते सुथार समाज के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) को ज्ञापन सौंपते हुए तीन दिन में कार्रवाई की मांग की. समाज ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
घर के बाहर से हुआ था अपहरण, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित मनोहर सुथार, जो कि एक एनआरआई हैं, ने बताया कि 29 जनवरी को उनके गांव हेमावास में उनके घर के बाहर से कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था. आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और फिर फरार हो गए. इस घटना की शिकायत फलसूंड थाने में दर्ज करवाई गई थी, लेकिन पुलिस अब तक मुख्य आरोपी और साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
समाज में आक्रोश, न्याय की मांग
शुक्रवार को सुथार समाज के साथ कई अन्य संगठनों ने भी एकजुट होकर एसपी को ज्ञापन सौंपा. समाज के लोगों ने कहा कि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई बेहद धीमी है. इससे समाज में नाराजगी बढ़ रही है. ज्ञापन में आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और घटना के पीछे के मास्टरमाइंड का खुलासा करने की मांग की गई है.
तीन दिन का अल्टीमेटम, फिर होगा आंदोलन
समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को स्पष्ट कर दिया कि यदि तीन दिन के भीतर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो उपखंड स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या आरोपियों की गिरफ्तारी समय रहते हो पाएगी या नहीं.
ये भी पढ़ें- 'दोस्त उधार लिए पैसे नहीं दे रहा... ' खुदखुशी करने से पहले युवक ने बनाया वीडियो