Rajasthan: दिल्ली में BJP के सीएम बनाने की बात पर रवि किशन ने राजस्थान के CM का किया जिक्र, बोले- भजनलाल नहीं जानते थे...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2637691

Rajasthan: दिल्ली में BJP के सीएम बनाने की बात पर रवि किशन ने राजस्थान के CM का किया जिक्र, बोले- भजनलाल नहीं जानते थे...

Rajasthan: दिल्ली विधानसभा चुना 2025 की वोटिंग 5 फरवरी को हुई. अब दिल्ली में भाजपा को बहुमत मिलती नजर आ रही है. ऐसे में दिल्ली में बीजेपी के लिए सीएम का चुनाव करना बहुत कठिन होने वाला है.

 

Delhi Election Result

Rajasthan: दिल्ली विधानसभा चुना 2025 की वोटिंग 5 फरवरी को हुई. दिल्ली चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में एड़ी चोटी का जोर लगाए. सभी पार्टियों ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करने राजस्थान के दिग्गज नेता भी आए. 

यह भी पढ़ें- फोन टैपिंग विवाद के बाद फिर चर्चा में किरोड़ी, नरेश मीणा के समर्थन में महापंचायत...

CM भजनलाल शर्मा से लेकर डिप्टी CM दीया कुमारी तक दिल्ली चुनाव के प्रचार मैदान में उतरीं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सचिन पायलट से लेकर अशोक गहलोत चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतरे. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. 

अब दिल्ली में भाजपा को बहुमत मिल गई है. ऐसे में दिल्ली में बीजेपी के लिए सीएम का चुनाव करना बहुत कठिन होने वाला है. दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद ये सवाल तो उठना लाजमी है कि BJP सीएम किसे बनाएगी. 

इस सवाल के जवाब में भोजपुरी फिल्म ऐक्टर और सांसद रवि किशन कहते हैं कि 'ना नायब सैनी को पता था, ना खट्टर साहब को पता था, ना भजनलाल जानते थे और ना ही योगी बाबा को पता था कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे. वि किशन ने आगे कहा कि यही इस भाजपा संगठन की खूबसूरती है. 

देखियेगा कि दिल्‍ली में भी कोई अद्भुत व्‍यक्तित्‍व आएगा और सब मुंह खोलकर देखते रह जाएंगे. भाजपा में मुख्यमंत्री का पद किसे मिलने वाला है इस पर केवल अटकलें ही लगाईं जा सकती हैं, लेकिन रवि किशन की ये बात सच साबित हो सकती है कि दिल्ली में कोई अद्भुत व्यक्ति ही दिल्ली का CM बनेगा.

Trending news