Rajasthan News: करौली में राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस पर जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग, नेहरू युवा केंद्र एवं एक्शनएड-यूनिसेफ करौली द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मामचारी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
करौली में जागरूकता शिविर का आयोजन
एक्शनएड- यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईनायती, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मासलपुर में भी किया गया.
मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता के लिए शिविर
जिला समन्वयक ने बताया है कि यह दिन मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. यह दिवस एक ऐसे वैश्विक अपराध, त्रासदी एवं अभिशाप की ओर ध्यान आकर्षित करता है जो दुनियाभर में मानव जीवन, परिवारों और समुदायों को डरावनी, खौफनाक एवं त्रासद अंधेरी दुनिया में धकेलता है.
लोगों की आजादी और सम्मान को छीनती है मानव तस्करी
उन्होंने कहा कि मानव तस्करी लाखों लोगों की आजादी और सम्मान को छीनती है, समाज को अनगिनत नुकसान पहुंचाती है. कानून और सुशासन को कमजोर करती है और अपराध को बढ़ावा देती है.
उन्होंने कहा,'' मानव तस्करी में बल, धोखाधड़ी या जबरदस्ती के इस्तेमाल के जरिए शोषण एवं उत्पीड़न शामिल है. मानव तस्करी कई रूपों में हो सकती है जिसमें यौन तस्करी, बाल यौन तस्करी, जबरन मजदूरी, ऋण बंधन, जबरन बाल मजदूरी, घरेलू दासता और बाल सैनिकों की अवैध भर्ती और उपयोग शामिल है.
मानव तस्करी के खिलाफ कानून और नीतियां
यह पुरुषों, महिलाओं, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों और बच्चों को सीमाओं के पार और देश के अंदर दोनों जगह प्रभावित करती है. मानव तस्करी के खिलाफ कानून और नीतियां बनाने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रयास किए जाने अपेक्षित हैं.''
मामलों की शिकायत 1098 पर करें
स्वयंसेवक रामेश्वर जाटव, कृष्णा शर्मा, वर्षा देवी एवं विजेंद्र बैरवा ने मानव तस्करी संबंधित मामलों की शिकायत 1098 पर एवं नजदीकी पुलिस थाना पर देने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया.