Rajasthan Crime: साइबर ठगों ने खेतों के बीच बना रहा था 'अड्डा'! रजाई-गद्दे से लेकर ऐश-ओ-आराम का पूरा सामान मौजूद, जानिए...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597370

Rajasthan Crime: साइबर ठगों ने खेतों के बीच बना रहा था 'अड्डा'! रजाई-गद्दे से लेकर ऐश-ओ-आराम का पूरा सामान मौजूद, जानिए...

Rajasthan Crime: साइबर ठगों ने खेतों के बीच अपना 'अड्डा' बना रखा था, जहां रजाई-गद्दे से लेकर ऐश-ओ-आराम का पूरा सामान मौजूद था. जानिए पूरा मामला क्या है?

Rajasthan Crime: साइबर ठगों ने खेतों के बीच बना रहा था 'अड्डा'! रजाई-गद्दे से लेकर ऐश-ओ-आराम का पूरा सामान मौजूद, जानिए...

Rajasthan Crime: भरतपुर रेंज IG राहुल प्रकाश और  डीग जिला SP राजेश मीणा के निर्देशन में साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन 'एंटीवायरस' की सफलता के बाद पुलिस ने अब साइबर ठगी के गोरख धंधे को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने के लिए 'ऑपरेशन शील्ड' चलाया है.

पुलिस के ऑपरेशन एंटीवायरस और ऑपरेशन शील्ड का खौफ मेवात क्षेत्र के ठगों में देखा जा रहा है. ठगों ने गांव व घरों को छोड़कर दूर सुनसान जंगलों में फसलों के बीच अपने अस्थाई ठिकाने बना लिए हैं. जहां वह बैठकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

इस कड़कड़ाती ठंड के बीच ठगों द्वारा बनाए गए इन आशियानों में उनकी जरूरत पूरा सामान मौजूद है. पुलिस को कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव झेंझपुरी के जंगलों में साइबर ठगों की लोकेशन मिल रही थी, लेकिन कड़ाके की ठंड और फसलों के बीच ठगों की तलाश करना मुश्किल हो रहा था.

ठगों ने फसलों के बीच ऐसी जगहों पर ठिकाने बना रखे हैं जहां पहुंचना लगभग नामुमकिन सा है लेकिन फिर भी पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी. पुलिस ने 5 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया और पुलिस को सफलता हाथ लगी. 

पुलिस ने मौके से 6 ठगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से SIM और मोबाइल बरामद किए हैं. हालांकि 6 ठग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ठगों से गहन पूछताछ कर रही है. 

जब पुलिस ठगों को ढूंढते हुए उनके जंगलों में बने ठिकानों पर पहुंची तो उनके टेंट नुमा ठिकानों में कोल्ड ड्रिंक, मदिरा, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट रजाई गद्दा सहित अन्य ऐश-ओ-आराम का पूरा सामान मिला.

जयपुर में साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि राजस्थान में साइबर ठगी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से साइबर शील्ड अभियान चलाया जा रहा है. साइबर शील्ड अभियान के तहत जयपुर कमिश्नरेट की वेस्ट जिला पुलिस ने प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए साइबर ठगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

Trending news