Rajasthan News: सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं झालावाड़ में नेत्र जांच शिविर का भी इस दौरान आयोजन हुआ.
Trending Photos
Jhalawar News: प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार झालावाड़ जिले में भी सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दसवें दिन झालावाड़-इंदौर मार्ग के बिंदा टोल पर नेत्र जांच शिविर और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर वाहन चालकों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का आयोजन रिडकॉर और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया.
झालावाड़ में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान
गौरतलब है कि झालावाड़ जिले में भी वाहन चालकों की लापरवाहियों के चलते सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा आंकड़ा दर्ज होता रहा है. ऐसे में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों की मदद से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.
झालावाड़ में नेत्र जांच शिविर का आयोजन
इसी के तहत झालावाड़ इंदौर मार्ग के बिंदा टोल पर रिडकॉर तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें वाहन चालकों को रोक कर निशुल्क नेत्र जांच की गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न वाहन चालकों को निशुल्क चश्में भी वितरित किए गए.
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी किया जा रहा वाहन चालकों को जागरुक
खास बात यह रही की रिडकॉर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इसके तहत स्थानीय कलाकार अमीर भारती ने यमराज की वेशभूषा धारण की और वाहन चालकों को रोक कर यातायात नियमों की जानकारी दी.
अमीर भारती ने की यमराज की वेशभूषा धारण
यमराज बने अमीर भारती ने वाहन चालकों को समझाया, कि यातायात नियमों को नहीं मानने पर उन्हें कभी भी यमराज का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में वाहन चालक खुद और अपने परिवार के लोगों को भी यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित व जागरूक करें. आयोजन के दौरान रिडकॉर के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित गर्ग सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही.