Rajasthan News: साइबर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस के सामने फ्लैट से नीचे कूदा एक युवक, 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597355

Rajasthan News: साइबर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस के सामने फ्लैट से नीचे कूदा एक युवक, 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Rajasthan News: साइबर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस के सामने फ्लैट से नीचे एक युवक कूद गया. जिसकी मौत हो गई. वहीं 2 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Rajasthan News: साइबर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस के सामने फ्लैट से नीचे कूदा एक युवक, 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Rajasthan News: उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों को पकड़ने गई डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस के सामने एक युवक ने फ्लैट से छलांग लगा दी. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

पुलिस की लापरवाही से युवक की जान जाने के आरोप 

वहीं पुलिस ने मौके से 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. युवक की मौत के मामले में परिजनों ने आसपुर थाना पुलिस पर युवक से मारपीट करने और पुलिस की लापरवाही से युवक की जान जाने के आरोप लगाए है.

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाने के थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया,'' 10 जनवरी की शाम को ऑनलाइन ठगी के एक मामले में साइबर अपराधियों की लोकेशन उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में होना मिली थी.

आसपुर और साइबर सेल की टीम ने दी दबिश

जिस पर आसपुर व साइबर सेल की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान 2 युवकों के मोबाइल के अश्लील फोटो और फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रमाण मिले. इधर कार्रवाई के दौरान पिंडावल निवासी रमेश पाटीदार नाम का अन्य युवक बालकनी से नीचे कूद गया. जिससे वह गंभीर घायल हो गया.

2 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसे उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इधर देर रात को घायल रमेश की मौत हो गई. वहीं आसपुर पुलिस की कार्रवाई के दौरान फ्लैट से कूदने से युवक की मौत के मामले में समाज व परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए पुलिस की लापरवाही के चलते युवक की मौत होने के आरोप लगाए हैं.

उदयपुर जिले की हिरण मगरी थाना पुलिस कर रही मामले की जांच

वही कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. इधर युवक की मौत के मामले की जांच उदयपुर जिले की हिरण मगरी थाना पुलिस कर रही है.

Trending news