Kirori Lal Meena News : राजस्थान (Rajasthan)की भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जो फोन टैपिंग पर बोलने के बाद से चर्चा में हैं. आदमी की चाहत, AI और रोबोट की बात कर रहे हैं. किरोड़ी मीणा के मुताबिक चाहत ही आदमी को परेशान करती है. मेरे मन में भी ज्यादा चाहत बढ़ गई है और मेरी शांति भंग हो गयी है.
Trending Photos
Kirori Lal Meena News : राजस्थान (Rajasthan)की भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जो फोन टैपिंग पर बोलने के बाद से चर्चा में हैं. आदमी की चाहत, AI और रोबोट की बात कर रहे हैं. किरोड़ी मीणा के मुताबिक चाहत ही आदमी को परेशान करती है. मेरे मन में भी ज्यादा चाहत बढ़ गई है और मेरी शांति भंग हो गयी है.
इस बार वसुंधरा राजे क्या बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बैठी दिख सकती है ?
किरोड़ी लाल मीणा रविवार को हिंडौन में जैन समाज के एक समारोह में शिरकत कर रहे थे. किरोड़ी ने कहा कि आदमी की चाहत बहुत है, वो चाहता है कि जैसे ही मैं एमएलए बन गया तो मंत्री मन जाऊं, एमपी बन गया तो मंत्री बन जाऊं, एमएलए बन गया तो मंत्री और मंत्री बन गया तो मुख्यमंत्री बन जाऊं. ये चाहत आदमी को परेशान करती हैं.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जमाना अब रोबोट, एआई और सोशल मीडिया का है. मैंने पूछा की महाराज जी माइक से क्यों नहीं बोल रहे हैं. जीवन में पहली बार जाना कि माइक से नहीं बोलते. आज ये स्थिति है कि हम बिना माइक के बोल ही नहीं सकते. माइक ने हो तो नेता नाराज होकर चला जाता है. लेकिन मुझे बताया गया कि महाराज जी न तो माइक से बोलते हैं. ना एसी में सोते हैं और ना ही पंखे का उपयोग करते हैं. ऐसे तपस्वी संत को मैं बार बार प्रणाम करता हूं.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से किरोड़ी लगातार अपने बयानों के चलते चर्चा में हैं. महाकुंभ में वैराग्य की बात कर चुके, बाबा किरोड़ी अब चाहत की बात कर रहे हैं. विधानसभा बजट सत्र से सेहत का हवाला देकर अनुपस्थित किरोड़ी लाल मीणा का ये बयान अपने आप में खास हो जाता है और फोन टैपिंग के साथ ही विपक्ष के हाथ एक और मुद्दा जो चाहत से जुड़ा है लग जाता है.