Jodhpur: झंवर के जाटावास में वीर तेजाजी महाराज के मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पुलिस जाप्ता रहा मुस्तैद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1342990

Jodhpur: झंवर के जाटावास में वीर तेजाजी महाराज के मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पुलिस जाप्ता रहा मुस्तैद

न्याय की नगरी झंवर के जाटावास में स्थित लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली में गुरुवार को श्री वीर तेजा युवा टाइगर फोर्स बडलानगर व जाटावास समस्त ग्राम वासियों की ओर से विशाल भव्य मेले का आयोजन किया गया.

Jodhpur: झंवर के जाटावास में वीर तेजाजी महाराज के मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पुलिस जाप्ता रहा मुस्तैद

Jodhpur: न्याय की नगरी झंवर के जाटावास में स्थित लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली में गुरुवार को श्री वीर तेजा युवा टाइगर फोर्स बडलानगर व जाटावास समस्त ग्राम वासियों की ओर से विशाल भव्य मेले का आयोजन किया गया. इसमें भारी तादाद में जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा.

जाटावास में तेजाजी के मेले में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था. मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगी थी. भक्तों ने मंदिर में तेजाजी दर्शन किए औरनारियल का प्रसाद चढ़ाया , इसमें भारी संख्या भक्त मौजूद थे. झंवर जाटावास में लोगों ने जमकर खरीददारी की और मेले का लुत्फ उठाया. तेजाजी मंदिर में आकर्षक रोशनी की गई है. मेले में पर्याप्त सुरक्षा ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. झंवर सरपंच भवर पटेल ने बताया कि जाटावास में तेजाजी के मेले में पुलिस जाप्ता मुस्तैद रहा.

मेले में दिनभर बही भजनों की सरिता

झंवर के जाटावास में वीर तेजाजी के मेले में दिनभर भजनों की सरिता बही. भजन संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. इसके बाद गायक ज्योति मेघवंशी ने म्हारा तेजा जी महाराज, सुन तेजाजी रे, बिगड़ी म्हारी बनादो, एक बार आओ जी तेजा जी म्हारे पावणा, म्हाने घाेड़लियो मंगवा दे म्हारी मां, कौन बचाने वाला मेरा बजरंग बाला, रक्षा करजो तेजा जी महाराज,सुनलो अरज हमार और अन्य भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान राजस्थान की सुपरहिट गायक कलाकार आस्था खारवाल सहित अन्य स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर मौजूद लोगो का दिल जीत लिया, भजन संध्या का संचालन गौ भक्त भलाराम पटेल बासनी ने किया .इस मौके पर धवा उपप्रधान शेराराम चौधरी, सरपंच भंवर पटेल, समाजसेवी थानाराम मुंडन, सहित कई भक्त जन मौजूद रहे.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- राजस्थान: 3 महीने बाद आज से काम पर लौटे सरपंच लेकिन आपसी खींचतान अब भी जारी

ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा में अवैध जुआं-सट्टा पर पुलिस का चला हथौड़ा, 6 जुआरी गिरफ्तार, 22 हजार रुपए बरामद

Trending news