Rajasthan Crime: जयपुर में कार सवार बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मार दी. आपसी रंजिश के चलते ये फायरिंग की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: जयपुर में बीती रात कार सवार बदमाशों ने तीन लोगों पर गोलियों की बरसात कर दी. इस फायरिंग में राहगीर समेत तीन युवक घायल हो गए. आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने गोलीबारी की. हमले में घायल तीनों युवकों को गोली लगने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. करधनी थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर शहर में नाकाबंदी करवा दी गई है. लेकिन देर रात तक बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके.
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली लगने से रमनपुरी कॉलोनी निवासी वैभव ओझा (27) व नाड़ी का फाटक निवासी मुकंद कुमावत (26) और एक राहगीर सुरेश ढाका (28) निवासी श्रीराम नगर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे वैभव व मुकंद श्रीराम नगर बेनार रोड पर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान कार में चार युवक आए और फायरिंग कर दी.
बाइक पर जा रहे वैभव और मुकंद, साथ ही राहगीर सुरेश के हाथ-पैर में गोली लग गई. गोली लगने से तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. फायरिंग कर हमलावर मौके से कार समेत फरार हो गए. करधनी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली.
पुलिस ने तीनों घायल युवकों को कांवटिया हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. डॉक्टर्स ने हालत गंभीर होने पर तीनों घायलों को SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया. डॉक्टर्स ने घायल युवकों की तबियत खतरे से बाहर बताई है. हॉस्पिटल में एडमिट पीड़ितों के बयान में कई बातों का खुलासा हुआ.
घायल यवकों ने बताया कि कार में आए सवार चार हमलावरों ने उन पर फायरिंग की थी. फायरिंग करने वाले आरोपी का नाम हनी बिहार है. आपसी विवाद को लेकर हनी उनसे दुशमनी रखता है. बता दें कि सुरेश ढाका और मुकंद कुमावत के हाथ में गोली लगी, जबकि वैभव के हाथ-पैर दोनों में गोली लगी है. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है. वहीं बदमाशों की तलाश में जुटी है.