Rajasthan Panchayat by election: राजस्थान में पंचायत उप चुनाव की तारीखों की हुई घोषणा, सरपंच, प्रधान समेत 205 पदों के लिए होगा मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2615893

Rajasthan Panchayat by election: राजस्थान में पंचायत उप चुनाव की तारीखों की हुई घोषणा, सरपंच, प्रधान समेत 205 पदों के लिए होगा मतदान

Rajasthan Panchayat by election: राजस्थान में पंचायत उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने 205 पदों के लिए होने वाले उपचुनाव की पूरी डिटेल जारी की है.

Rajasthan Panchayat by election: राजस्थान में पंचायत उप चुनाव की तारीखों की हुई घोषणा, सरपंच, प्रधान समेत 205 पदों के लिए होगा मतदान

Rajasthan Panchayat by election: राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. राजस्थान के पंचायती राज संस्थानों में जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के कुल 205 पद खाली पड़े हैं. इन सभी पदों के लिए उप चुनाव होने हैं, जो काफी समय से अटके पड़े हैं. ऐलान के बाद से सभी संबंधित क्षेत्र में लोग अपनी-अपनी तैयारियों में लग गए हैं. 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा होने के बाद से पंचायती चुनाव का बिगुल कई क्षेत्रों में बज गया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 14 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 15 फरवरी से होगी.

जानकारी के अनुसार राजस्थान में जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच पद के लिए बाई इलेक्शन होने वाले हैं.  पूरे राज्य में कुल 143 पद रिक्त हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार यह उपचुनाव उन सीटों पर होगा, जिनका कार्यकाल अक्टूबर में पूरा होने वाला है, लेकिन पद खाली है. राज्य में अलग-अलग ऐसे कुल 143 पद खाली पड़े हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक राजस्थान में जिला प्रमुख के 3, प्रधान के 1, उप प्रधान के 1, जिला परिषद के 4, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 20, उप सरपंच के 15 एवं पंच के 143 पद खाली हैं, जिन पर उप चुनाव होगा. कुल मिलाकर 205 सीटों पर उपचुनाव होगा.

निर्वाचन आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों  के लिए 14 फरवरी को मतदान का दिन तय किया गया है. जब कि वोटों की गिनती 15 फरवरी को होगी. जिला प्रमुख और प्रधान के लिए 16 फरवरी को मतदान किया जाएगा . वहीं उप प्रधान के लिए 17 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. सरपंच एवं पंच के लिए 14 फरवरी वोट डाले जाएंगे साथ ही उशी दिन मतगणना होगी. उप सरपंच के लिए 15 फरवरी को वोटिंग होंगी. 

Trending news