फलोदी में पूर्व सरपंच की दबंगई, खेत में महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, Video वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2522068

फलोदी में पूर्व सरपंच की दबंगई, खेत में महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, Video वायरल

Phalodi News: राजस्थान के जोधपुर के फलोदी लोहावट थाना क्षेत्र के कुशलावा ग्राम पंचायत के भोजाकोर गांव स्थित एक खेत में कार्य करती दो महिलाओं को दौड़ा दौड़ा कर लाठी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अपने अन्य दो हालवरो के साथ महिलाओं को लाठियां से पीटता पूर्व सरपंच मोतीराम जाट बताया जा रहा है. 

phalodi news

Phalodi News: फलोदी लोहावट थाना क्षेत्र के कुशलावा ग्राम पंचायत के भोजाकोर गांव स्थित एक खेत में कार्य करती दो महिलाओं को दौड़ा दौड़ा कर लाठी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अपने अन्य दो हालवरो के साथ महिलाओं को लाठियां से पीटता पूर्व सरपंच मोतीराम जाट बताया जा रहा है. 

भोजाकोर निवासी एक पीड़िता ने लोहावट पुलिस थाना को एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं और मेरी पुत्र वधू हम दोनों हमारे खेत के अन्दर फव्वारा पाइप की लाइन फोर रही थी. उस वक्त एक राय होकर हाथों में लाठी कुल्हाडी धारदार हथियार तथा कस्सी सरीया एवम मेजर जीप लेकर आरोपी मोतीराम जाट जो पूर्व सरपंच कुशलावा रह चुका है, वो अपने अन्य साथियों मोहनराम पुत्र पदमाराम, मांगीलाल पुत्र कुम्भाराम सभी जाति जाट निवासी कुशलावा सहित 5 व 6 अन्य हमलावर साथ थे, जिसे वो मारपीट के दौरान पहचान नहीं सकी, सभी ने हमे दौड़ा दौड़ा कर मारा. 

इतना ही नहीं इन लोगों ने हमारे पास आकर हमारे ऊपर जीप और ट्रेक्टर चढ़ाने की भी कोशिश कर जीप ट्रेक्टर हमारे पीछे दौड़ाया. हमारे चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर भोमाराम तथा मेरे घर के आस पास के पडौसी दौड़कर आए तब तक हमलावर भाग गये. घटना के बाद पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट पर भी आरोपी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई अब तक नहीं हो पाई है.

पढ़ें जोधपुर की एक और खबर

Jodhour News: अनीता चौधरी मामला, 21 दिन बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, सरकार से बनी सहमति पर पूरी हुईं मांगें

Anita Chaudhary Case: जोधपुर अनिता हत्याकांड मामले में आखिरकार सरकार और धरना दे रहे परिजनों और समाज के लोगों के बीच 21 वे दिन सहमति बन गई . ओसिया विधायक भेराराम सियोल ने पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता का ब्यौरा  देते हुए कहा कि परिजनों की लगभग सभी मांगे मानी ली गई है. 

इसके तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम के डीसीपी राजर्षि राज वर्मा की रवानगी और सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत को हटाया जाएगा. इसके अलावा मामले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंसा सरकार करेगी. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक संभाग स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी. इसके अलावा अनिता चौधरी के पुत्र को संविदा पर नौकरी मिलेगी. विधायक ने कहा कि मुआवजे की राशि सरकार की ओर से नियमानुसार मिलेगी बाकी सर्व समाज के सहयोग से मिलेगी. 

विधायक ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस घटनाक्रम में अनीता के परिजनों ने बहुत हिम्मत रखी वे डरे नहीं उनके साथ जिन-जिन लोगों ने समर्थन दिया उन सभी को धन्यवाद जिनकी वजह से आज अनीता चौधरी को न्याय मिला है. बेनीवाल ने कहा कि दुबारा पोस्टमार्टम नहीं होगा. आज ही अंतिम संस्कार किया जायेगा. अनीता के पति मनमोहन चौधरी ने बताया कि हनुमान बेनीवाल की वजह से ही हमें न्याय मिला है. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news