Jaipur News: राजस्थान में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई जिलों में AQI पहुंचा 300 के पार, स्कूलों की हुई छुट्‌टी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2522089

Jaipur News: राजस्थान में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई जिलों में AQI पहुंचा 300 के पार, स्कूलों की हुई छुट्‌टी

Jaipur News: राजस्थान में दिनों दिन प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंचता जा रहा है. हालात लगातार खराब हो रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों की  स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Jaipur News: राजस्थान में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई जिलों में AQI पहुंचा 300 के पार, स्कूलों की हुई छुट्‌टी

Jaipur News: देश के कई राज्य इस समय प्रदूषण से जूझ रहे हैं. दिल्ली एनसीआर के बाद अगर कहीं के हालात खराब है तो वह है राजस्थान. प्रदेश में सांस लेना मुश्किल हो चुका है. कई जिलों में AQI 300 के पार पहुंच चुका है. वहीं चूरू, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर और भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में है. बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.

प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी इलाकों में देखने को मिल रहा है, जिसका AQI मंगलवार सुबह यानी 300 के पार पहुंच गया.  मंगलवार को भिवाड़ी, करौली और बीकानेर में AQI 300 से ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम प्रदूषण दक्षिणी राजस्थान में दर्ज किया गया, जिसमें सिरोही, प्रतापगढ़, सीकर, राजसमंद, बाड़मेर, अजमेर शामिल हैं.

बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों में छट्टी की घोषणा कर दी गई है. राजस्थान में सबसे पहले खैरथल-तिजारा जिले में स्कूलों की छुट्टी की गई है. खैरथल-तिजारा एडीएम शिवपाल जाट ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं. कक्षा 1 से 5 तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी का ऐलान किया गया. वहीं आगामी आदेशों तक स्कूल बंद रखने को कहा गया है.

राजस्थान में प्रदूषण के साथ-साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. अब दिन में भी पारा धीरे-धीरे गिरने लगा है. वहीं हवा में आए अचानक इस बदलाव ने जनता को प्रभावित किया है. खराब हवा होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं. बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.

Trending news