Ajmer News: खादिम से 'अजयमेरु' बना 45 साल पुराना होटल विवादों में घिरा, BJP पर इतिहास से छेड़छाड़ करने के लग रहे आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2522147

Ajmer News: खादिम से 'अजयमेरु' बना 45 साल पुराना होटल विवादों में घिरा, BJP पर इतिहास से छेड़छाड़ करने के लग रहे आरोप

Ajmer News:  खादिम से 'अजयमेरु' हुआ होटल विवादों में घिरता दिख रहा है. लोगों ने इसके नाम को बदलने पर ऐतजार जताया है. इतना ही नहीं बीजेपी पर इतिहास से छेड़छाड़ के आरोप भी लग रहे हैं.

Ajmer News: खादिम से 'अजयमेरु' बना 45 साल पुराना होटल विवादों में घिरा, BJP पर इतिहास से छेड़छाड़ करने के लग रहे आरोप

Ajmer News: राजस्थान सरकार ने अजमेर में राज्य पर्यटन निगम के होटल 'खादिम' का नाम 'अजयमेरु' कर दिया है. राजस्थान पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने यह आदेश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक वासुदेव देवनानी ने RTDC को होटल का नाम बदलने का निर्देश दिया है . देवनानी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के साथ-साथ अजमेर उत्तर से विधायक भी हैं.

बता दें कि अजमेर दरगाह के खादिमों ने राज्य सरकार के इश फैसले की निंदा की है. दरगाह शरीफ के प्रमुख अजमेर सरवर चिश्ती ने कहा कि BJP शहर के इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है. इतिहास को मिटाने की कोशिश हो रही है.  चिश्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये भाजपा का सांप्रदायिक एंगल है. उन्होंने कहा कि ये पैटर्न पूरे देश में दिख रहा है, भाजपा नाम बदलने में काफी बिजी है. अगर वो इन नामों को गुलामी का प्रतीक मानते हैं तो उन्हें ताजमहल या लाल किले का नाम बदल देना चाहिए, बल्कि उन्हें नष्ट कर देना चाहिए. चिश्ती ने कहा कि ये सस्ती राजनीति है.

बीते दिन होटल खादिम का नाम बदलकर अजयमेरु करने के निर्देश दिए गए थे. होटल अजमेर आने वाले सैलानी, अधिकारी-कर्मचारी और आम लोगों के रुकने की सबसे पसंदीदा जगह है. इसका नाम भी अजमेर की प्राचीन संस्कृति, पहचान, इतिहास से जुड़ा है. सम्राट पृथ्वीराज चौहान और इससे भी पहले अजमेर का नाम अजयमेरु से फेमस था. देवनानी ने अजमेर के किंग एडवर्ड मेमोरियल का भी नाम बदल कर संत स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम पर करने के निर्देश दे दिए हैं.  

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के होटल अजयमेरु अजमेर शहरवासियों को उचित दाम में शादी, सगाई, जन्मदिन, सालगिरह और अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए आवास, खानपान, बार और अन्य सुविधाएं देता आ रहा है. होटल अजयमेरु में अलग-अलग श्रेणी के 57 कमरे हैं.

Trending news