Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2519701
photoDetails1rajasthan

Somwar Ke Upay: 2 लौंग से सोमवार को करें ये खास टोटका, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा धन

Somwar Ke Upay:  सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ की पूरे मन और विधि-विधान से पूजा करने पर हर मनोकामना पूरी होती है. 

लौंग के उपाय

1/5
लौंग के उपाय

सोमवार के दिन भगवान शिव जी की पूजा पूरे मन से करें. शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें. इसके बाद 2 लौंग को हाथ में लेकर अपनी मनोकामना को बताते हुए शिवलिंग पर लौंग को चढ़ा दें. ऐसा करने से आर्थिक दिक्कत दूर हो जाएगी.

लौंग के साथ सुपारी भी चढ़ाएं

2/5
लौंग के साथ सुपारी भी चढ़ाएं

सोमवार के दिन शिवलिंग पर 2 लौंग, पान का पत्ता, सुपाई और इलायची लें. मन में मनोकामना बोलते हुए पत्ते को शिवलिंग पर पर रख दें. इससे जीवन में आ रही सारी बाधा दूर होंगी. लौंग और पान चढ़ाने के बाद नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जप करें.

आर्थिक परेशानी भागेगी दूर

3/5
आर्थिक परेशानी भागेगी दूर

जीवन में आपको पैसो से जुड़ी परेशानी आ रही है, तो आप सोमवार के दिन लौंग और काला तिल भगवान भोलेनाथ को चढ़ाएं. ऐसा करने से जीवन में आई आर्थिक तंगी दूर होगी. काला तिल चढ़ाने से कुंडली में शनि दोष भी दूर होता है.

सोमवार की पूजा विधि

4/5
सोमवार की पूजा विधि

हर सोमवार नजदीक के शिव मंदिर में जाकर भोलेनाथ के दर्शन करें. फिर शिवलिंग पर सफेद चंदन, धतूरा, गंगाजल, दूध, अक्षत, आक, कच्चे चावल और काले तिल अर्पित करें. साथ ही महामृत्युंजय मंत्र और शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.

इस मंत्र का करें जाप

5/5
इस मंत्र का करें जाप

जिन लोगों के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना मुश्किल होता है, उन्हें लघु महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. ॐ हौं जूं सः.