Jodhpur News: एमपी की लड़की से शादी करना खाप पंचायत को नहीं आया रास, राजस्थान के छोरे पर तीन साल बाद लगाया 7 लाख का दंड... न देने पर हुक्का-पानी बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2653232

Jodhpur News: एमपी की लड़की से शादी करना खाप पंचायत को नहीं आया रास, राजस्थान के छोरे पर तीन साल बाद लगाया 7 लाख का दंड... न देने पर हुक्का-पानी बंद

Jodhpur News: एक युवा जोड़े की शादी के बाद, खाप पंचायत ने एक विवादित फैसला सुनाया और पूरे परिवार को बहिष्कार करने का फरमान जारी किया. मामला अदालत में पहुंचने के बाद, पुलिस ने खाप पंचायत के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
 

Jodhpur Khap Panchayat
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर बड़ा ही हैरान कर देने अल मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने मध्य प्रदेश की लड़की से शादी की थी. इसके बाद खाप पंचायत ने उसे समाज से बहिष्कार करने का फरमान सुना दिया. लेकिन जब मामला कोर्ट में पहुंचा, तो खाप पंचायत के पांचों पंच को गिरफ्तार कर लिया गया. यह मामला लूणी पुलिस थाने में दर्ज किया गया था.
 

 
 
राजस्थान के जोधपुर जिले में एक विवादित मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने मध्य प्रदेश की एक लड़की से शादी की थी. शादी के बाद, पालीवाल समाज के लोगों ने खाप पंचायत बुलाकर जेठाराम पालीवाल और उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने खाप पंचायत के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह मामला लूणी पुलिस थाने में दर्ज किया गया है.
 
 

 
 
लूणी थानाधिकारी तेजकरण की जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने पंचायत के तमाम लोगों पर आरोप लगाया है कि उनके समाज के लोगों ने उन्हें और उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया है. यह घटना 26 जून 2024 को लूणी में हुई थी, जहां खाप पंचायत ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़ित ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
 
 

 
 
खाप पंचायत के एक तुगलकी फरमान में एक परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि परिवार ने समाज और गांव का नाम खराब किया है, इसलिए उन्हें समाज में रहने का कोई हक नहीं है. परिवार पर 11 हजार का जुर्माना लगाया गया और उन्हें समाज से दूरी बनाने की धमकी दी गई. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या समाज में वापस आने के लिए 7 लाख का दंड उचित है? क्या यह न्यायपालिका के सिद्धांतों के विरुद्ध नहीं है? यह मामला समाज में न्याय और समानता के मुद्दों को उठाता है. पुलिस ने खाप पंचायत मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और दो का रिमांड लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी चंदलाई शिवपुरा पाली, डांगियावास, झीतड़ा रोहट पाली और कांकेलाव डांगियावास के निवासी हैं.
 
 
 

 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news