Khatu Shyam Ji: वैलेंटाइन-डे वीक में दिल के आकार में सजे बाबा श्याम, फोटो वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2643670

Khatu Shyam Ji: वैलेंटाइन-डे वीक में दिल के आकार में सजे बाबा श्याम, फोटो वायरल

Khatu Shyam Ji: जोधपुर में बाबा श्याम का एक प्रतिष्ठित मंदिर है, जहां वैलेंटाइन-डे वीक में बाबा का श्रृंगार दिल के आकार में और चॉकलेट्स के साथ किया गया है, जिसकी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. 

Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)

Khatu Shyam Ji: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है क्योंकि इसी माह वैलेंटाइन-डे वीक आता है. ऐसे में खाटू श्याम के लगभग सभी भक्त बाबा के दरबार में इस महीने में धोक मारने आते हैं, क्योंकि इस महीने बाबा की नगरी में मेला भी लगता है. 

वहीं, जोधपुर में बाबा श्याम का एक प्रतिष्ठित मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं की गहरी आस्था के चलते भारी भीड़ दर्शन के लिए आती है.  चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 14 सेक्टर में स्थित श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां बाबा का हर रोज एक विशेष श्रृंगार होता है, जो श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है. 

ऐसे में विशेषकर वैलेंटाइन-डे वीक में बाबा का श्रृंगार दिल के आकार में और चॉकलेट्स के साथ किया गया है, जिससे बाबा का यह मनमोहक रूप आकर्षण का एक केंद्र बन जाता है.  

खाटू श्याम बाबा का डंका अब राजस्थान के भक्तों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं, जोधपुर संभाग में भी श्याम बाबा के भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यहां पर श्याम भक्ति से जुड़े आयोजन होते रहते हैं. ऐसे में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 14 में स्थित मंछापूर्ण महादेव मंदिर में कई विशेष आयोजन होते हैं.  जहां ग्यारस के दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है. 

इस मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर में वेलेटाइन-डे वीक में बाबा श्याम को दिल के आकार में, गुलाब के फूलों से सजाय गया है, जिसने सभी का मन मोह लिया है. बाबा श्याम के इस श्रृंगार ने खाटू श्याम को ओर खूबसूरत बना दिया है. इसके साथ ही बाबा श्याम को चॉकलेट्स से भी सजाया गया है. बाबा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

Trending news