Ajmer News: कार को बचाने के चक्कर में पलटा डीजल से भरा टैंकर, लोटा-बाल्टी लेकर लूटने पहुंचे ग्रामीण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2643485

Ajmer News: कार को बचाने के चक्कर में पलटा डीजल से भरा टैंकर, लोटा-बाल्टी लेकर लूटने पहुंचे ग्रामीण

Rajasthan News: अजमेर हाईवे पर 29 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर कार को बचाने के प्रयास में पलट गया, जिससे तेल का रिसाव होने लगा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हाईवे अथॉरिटी और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया.

Ajmer News Zee Rajasthan

 Rajasthan News: अजमेर हाईवे पर 29 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर एक कार को बचाने के प्रयास में पलट गया, जिससे तेल का रिसाव होने लगा. घटना की सूचना मिलते ही हाईवे अथॉरिटी और पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. टैंकर पलटने की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण हाईवे पर पहुंच गए और बाल्टियों व गिलासों में डीजल भरकर ले जाने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और भीड़ को हटाया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक ट्रैफिक रोका गया और लगभग डेढ़ घंटे बाद हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया.

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर को किया गया सीधा
ASI भीम सिंह ने बताया कि अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव के पास नेशनल हाईवे 8 पर दोपहर करीब 12 बजे टैंकर पलटने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि टैंकर से डीजल का रिसाव हो रहा था और भीड़ इकट्ठा हो गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर, भीड़ को साइड किया गया और जयपुर की ओर जाने वाले वाहनों को दूर ही रोका गया. इसके बाद, दो क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया. इस घटना के चलते करीब एक घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दो क्रेनों की मदद से टैंकर को सीधा किया गया.

साइकिल पर जा रहे दंपती को कार ने मारी टक्कर
ASI भीम सिंह ने बताया कि हाईवे पर साइकिल पर जा रहे दंपती को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे जानना गांव निवासी रामेश्वर माली और उनकी पत्नी काजल घायल हो गए. इसी दौरान कार को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया था. हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. कार ड्राइवर और टैंकर मालिक को बुलाकर पूछताछ की जाएगी. वहीं, टैंकर चालक अजीत ने बताया कि वह सिरोही से दूदू (जयपुर) टैंकर लेकर जा रहा था, तभी आगे चल रही कार और साइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया. टैंकर जियो पेट्रोलियम का था और इसमें 29,000 लीटर डीजल भरा हुआ था. 

डीजल भरकर ले जाने लगे ग्रामीण
वहीं, टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही राहगीर और लाडपुरा गांव के ग्रामीण हाईवे पर पहुंच गए. बाल्टियां, डिब्बे, बर्तन और गिलास जो भी हाथ लगा, उसमें डीजल भरने लगे. बच्चों सहित बुजुर्ग और महिलाएं भी डीजल लूटने पहुंच गईं. सड़क से हाईवे के किनारे बह रहे डीजल और गड्ढों में भरे डीजल को भरकर ले जाने लगे. मौके पर भीड़ जुटती देख पुलिस ने डंडे फटकार कर लोगों को वहां से दूर किया.

ये भी पढ़ें- अपना वैलेंटाइन डे बनाना है special, तो पार्टनर के साथ इन 5 जगहों को करें एक्सप्लोर 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news