Jodhpur News: CBI ने अनिता मर्डर केस में किया बड़ा खुलासा, गुलामुद्दीन सहित तीन आरोपियों पर कसा शिकंजा...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2630512

Jodhpur News: CBI ने अनिता मर्डर केस में किया बड़ा खुलासा, गुलामुद्दीन सहित तीन आरोपियों पर कसा शिकंजा...

जोधपुर जोधपुर में महिला ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस की ओर से आरोप पत्र दाखिल करने के बाद नया मोड आया है. परिजनों की मांग एवं राज्य सरकार की अनुशंषा पर हत्या मामले में आखिरकार सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है.

Anita Murder Case
Jodhpur News: जोधपुर जोधपुर में महिला ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस की ओर से आरोप पत्र दाखिल करने के बाद नया मोड आया है. परिजनों की मांग एवं राज्य सरकार की अनुशंषा पर हत्या मामले में आखिरकार सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है. अब इस पूरे मामले में सीबीआई द्वारा पूरी जांच की जाएगी. 

 

 
हत्या मामले में पुलिस ने जांच करने के साथ गुलामुद्दीन फारूकी और उसकी पत्नि आबिदा को गिरफ्तार किया था. दोनो के खिलाफ 30 जनवरी को पुलिस ने आरोप पत्र पेश किया जिसमें गुलामुद्दीन व आबिदा को आरोपी के रूप में रखा गया था, लेकिन सूत्रों की माने तो अब सीबीआई की एफआईआर में व्यापारी तैयब अंसारी जो अनिता का करीबी था साथ ही अनिता की करीबी सुनीता उर्फ सुमन का नाम भी सीबीआई की एफआईआर मे बताया जा रहा है. सीबीआई ने इस मामले में सोमवार को एफआईआर दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच डिप्टी एसपी प्रणब दास को दी गई है.

 

 
अनिता चौधरी की हत्या के मामले की जांच को लेकर परिजनों व सर्व समाज ने धरना देकर स्थानीय पुलिस की जगह सीबीआई से करवाने की मांग पर 19 नवंबर 2024 को राज्य सरकार के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करते हुए अंतिम संस्कार किया गया था. राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को 28 नवंबर 2024 को पत्र लिखकर सरदारपुरा थाने में दर्ज रिपोर्ट को सीबीआई को सौंपने के लिए कहा था. 

 

 
राज्य सरकार के आग्रह पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार ने 21 जनवरी 2025 को इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी थी. इस पर सीबीआई ने थाना सरदारपुरा जोधपुर, सिटी वेस्ट की बीएनएस, 2023 की एफआईआर संख्या 0263/2024 की धारा 103(1), 238(बी), 61(2)(ए) और 87 की जांच नियमित मामले के रूप में 3 फरवरी 2025 को फिर से पंजीकृत कर ली.
 

 

 
पुलिस की जॉच व आरोप पत्र लूट पर आधारित रहे
जोधपुर में गड्डे में छह टुकड़ों में अनिता की लाश मिलने के बाद पुलिस ने अपनी पडताल शुरू की. पुलिस के अनुसार 27 अक्तूबर 2024 की दोपहर को अनिता टैक्सी लेकर सरदारपुरा स्थित अपने पार्लर से गंगाना स्थित गुलामुद्दीन के घर गई. गुलामुद्दीन के घर पर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया. अनिता के पहने हुए गहने एवं जेवर उसने उतार लिए और गुलामुद्दीन ने अपनी पत्नी आबिदा व बच्चों को उसकी बहन के घर भेज दिया. 

 

 
अगले दिन 28 अक्टूबर को सुबह जब अनिता नहीं उठी, तो वह घबरा गया, बेहोशी की हालत में उसने सिर फोड़कर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने सरदारपुरा से एक तेज चाकू खरीदा जिससे छह टुकड़े कर शव गाड़ दिया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा को ही आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. 
 
जांच अधिकारी एडीसीपी (महिला अपराध अनुसंधान सेल पश्चिम) सुनील के पंवार ने 90 दिन नियत समय में मामले की जांच कर पांच दिन पूर्व 30 जनवरी 2025 को कोर्ट में आरोप पत्र पेश कर दिया. आरोप पत्र में गुलामुद्दीन द्वारा अनिता की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटना और उसकी पत्नी आबिदा को उसका सहयोगी माना है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news