Jhunjhunu News: चिड़ावा में देर रात हिंसक झड़प, बदमाशों ने हॉकी से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2491810

Jhunjhunu News: चिड़ावा में देर रात हिंसक झड़प, बदमाशों ने हॉकी से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

चिड़ावा के वार्ड नंबर 38 में देर रात को दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में बदमाशों ने हॉकी से हमला किया, जिसमें बुजुर्ग गोरखराम और एक हमलावर भी घायल हो गए.

Jhunjhunu News: चिड़ावा में देर रात हिंसक झड़प, बदमाशों ने हॉकी से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

Jhunjhunu News: चिड़ावा के वार्ड नंबर 38 में देर रात को दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में बदमाशों ने हॉकी से हमला किया, जिसमें बुजुर्ग गोरखराम और एक हमलावर भी घायल हो गए. घायलों को तत्काल उपजिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत होने के कारण उन्हें झुंझुनूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. चिड़ावा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई करने की तैयारी में है. 

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के मंड्रेला बायपास स्थित पानी की टंकी के पास वार्ड नं 38 में शनिवार देर रात दो पक्षो में आपसी कहासुनी के चलते झगड़ा हो गया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों का उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है. गोरखराम कुमावत ने बताया कि वो अपने घर पर था. इसी दौरान अचानक घर के गेट के खड़कने की आवाज आई.

गोरखराम गेट खोलकर देखने लगा तो गोरखाराम पर करण सिंह सहित 4-5 बदमाशों ने हॉकी से हमला कर दिया और इसके बाद मौके से फरार हो गए. लेकिन करण सिंह वहां से भागने लगा तो गोरखराम ने पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान शराब के नशे में धुत करण सिंह वहां गिर गया जिससे करण सिंह के भी चोटे आई. सूचना मिलने पर चिड़ावा थाना से एस आई विक्रम सिंह मय जाब्ता मौके कर पहुंचे. इस दौरान वे करण और गोरखाराम को चिड़ावा उप जिला अस्पताल लेकर आए. जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों का उपचार किया गया. लेकिन करण सिंह की हालात गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं बीडीके में रैफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan By-Polls: राजस्थान उपचुनाव में रविंद्र सिंह भाटी क्यों हो रहे High-Light? कांग्रेस से बगावात करने वाले नेता के लिए कही ये बात...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news