Jhalawar News : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में 7 माह में दूसरी बार किया गया सफल अंगदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2559696

Jhalawar News : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में 7 माह में दूसरी बार किया गया सफल अंगदान

Jhalawar News : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में आज दूसरी बार 7 महीने के भीतर अंगदान का सफल प्रयास हुआ. मानपुरा पीपाधाम निवासी एक व्यक्ति को ब्रेन डेड घोषित किया गया, जिसके बाद परिवार ने प्रशासन और डॉक्टरों के प्रयासों से अंगदान के लिए सहमति दी. मृतक के हार्ट, किडनी, लिवर, लंग्स और कॉर्निया को दान किया गया.

 

Rajasthan News

Jhalawar News : झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के लिए आज का दिन बड़ा उपलब्धि भरा रहा. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में महज 7 महीने के भीतर दूसरी बार अंगदान का प्रयास सफल हुआ है. झालावाड़ जिले के मानपुरा पीपाधाम निवासी एक व्यक्ति को ब्रेन डेड घोषित किया गया था. जिसके बाद मृतक के परिवार ने प्रशासन और चिकित्सकों की टीम के प्रयासों के बाद सहमति जताई और ब्रेन डेड बॉडी का हार्ट, किडनी लिवर, लंग्स और कॉर्निया डोनेट किए गए.

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के लिए आज का दिन बड़ा उपलब्धि भरा रहा. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में महज 7 महीने के भीतर दूसरी बार अंगदान का प्रयास सफल हुआ है. झालावाड़ जिले के मानपुरा पीपाधाम निवासी एक व्यक्ति को ब्रेन डेड घोषित किया गया था. जिसके बाद मृतक के परिवार ने प्रशासन और चिकित्सकों की टीम के प्रयासों के बाद सहमति जताई और ब्रेन डेड बॉडी का हार्ट, किडनी लिवर, लंग्स और कॉर्निया डोनेट किए गए.

गौरतलब हैं कि झालावाड़ जिले का मानपुर पीपा धाम निवासी विष्णु प्रसाद का अपने भाई के साथ कोई झगड़ा हुआ था. हेड इंजरी के कारण चिकित्सक उसे नहीं बचा पाए और विष्णु प्रसाद की बॉडी ब्रेन डेड हो गई. ऐसी हालत में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल प्रशासन ने मृतक के परिजनों के साथ काउंसलिंग की और उन्हें अंगदान के महत्व के बारे में बताया. प्रशासन और चिकित्सको की टीम की काउंसलिंग के बाद मृतक के परिजन विष्णु प्रसाद की बॉडी के अंग डोनेट करने को सहमत हो गए. ऐसे में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा अंगदान की प्रक्रिया से लेकर ऑर्गन ट्रांसप्लांट तक की प्रक्रिया की तैयारी पूरी की गई.

जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जिनके द्वारा आज सुबह मृतक विष्णु प्रसाद के शरीर से हार्ट, किडनी, लीवर, लंग्स तथा कॉर्निया को बाहर निकाला गया और कोल्ड चैन क्रिएट कर विशेष बॉक्स में पैक कर एयर एंबुलेंस के माध्यम से जयपुर तथा जोधपुर भिजवा दिए गए.

अंगों को शरीर से निकाले जाने के बाद एयर एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए जिला अस्पताल से पुलिस लाइन परिसर तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया और कम से कम समय में अंगों को एयरलिफ्ट करवाने के लिए एंबुलेंस तक भिजवाया. जिसके बाद तुरंत तरीके से एयर एंबुलेंस जयपुर के लिए रवाना हो गई.

डोनेट ऑर्गन्स को बॉडी से बाहर निकलने से लेकर झालावाड़ से एयरलिफ्ट करवाने तक की प्रक्रिया में जिला प्रशासन पुलिस विभाग और चिकित्सा विभाग की बड़ी टीम मुस्तैद रही.

झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ खुद भी पूरी प्रक्रिया के दौरान झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर के बाहर मौजूद रहे. इस दौरान डीएम अजय सिंह राठौड़ ने मृतक के परिजनों का खास आभार जताते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और कहा कि उनके द्वारा दान करवाए गए अंगों से कई लोगों को नया जीवनदान मिलेगा.

उधर मृतक के पिता हरिया ने भी अंगदान की प्रक्रिया पर खुशी जताते हुए कहा कि दुख की बात है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा. लेकिन उसके अंग कुछ अन्य मरीजों को जीवनदान देंगे, यह उनके लिए जीवन भर खुशी देने वाली बात रहेगी.

Trending news