Jhalawar News: झालावाड़ जिले के घाटोली कस्बे में भी देर शाम से ट्रेन की सिटी सुनाई देने लगी।. जैसे ही पहली बार घाटोली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची, तो स्थानीय क्षेत्रवासी खुशी से झूम उठे.
Trending Photos
Jhalawar News: झालावाड़ जिले के घाटोली कस्बे में भी देर शाम से ट्रेन की सिटी सुनाई देने लगी।. जैसे ही पहली बार घाटोली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची, तो स्थानीय क्षेत्रवासी खुशी से झूम उठे. क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया.
गौरतलब है कि रामगंजमंडी-भोपाल रेलवे लाइन पर संचालित कोटा झालावाड़ मेमू ट्रेन का अब घाटोली तक विस्तार हो गया है. मंगलवार रात 10:45 पर पहली बार ट्रेन घाटोली रेलवे स्टेशन पहुंची, तो जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर खुशी मनाई.
मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, अंता विधायक कंवरलाल मीणा, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य धीरज गुप्ता ने ट्रेन पायलट का साफा बांधकर स्वागत किया और मिठाई खिलाई. इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर झालावाड़ के लिए रवाना किया गया.
गौरतलब है कि घाटोली रेलवे स्टेशन झालावाड़ जिले का मध्यप्रदेश सीमा से लगा आखिरी स्टेशन है, जहां तक अब रेल सेवा शुरू हो गई है. ऐसे में इस क्षेत्र सहित सीमावर्ती मध्यप्रदेश के लोगों को भी सस्ती व सुलभ रेल सेवा का लाभ मिलने लगेगा और एक छोटा गांव भी रेल मार्ग से बड़े शहरों से जुड़ जाएगा.
घाटोली से भोपाल तक शेष रेलवे लाइन का भी कार्य तेजी से चल रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कुछ वर्षों में रेल सेवा भोपाल तक शुरू हो जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी.