Jhalawar News: 'दोस्त उधार लिए पैसे नहीं दे रहा... ' खुदखुशी करने से पहले युवक ने बनाया वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2637364

Jhalawar News: 'दोस्त उधार लिए पैसे नहीं दे रहा... ' खुदखुशी करने से पहले युवक ने बनाया वीडियो

Jhalawar News: झालावाड़ जिले के लिए अकलेरा कस्बे की नई बस्ती में 1 फरवरी को एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मृतक का एक वीडियो मिला है.

Jhalawar News: 'दोस्त उधार लिए पैसे नहीं दे रहा... ' खुदखुशी करने से पहले युवक ने बनाया वीडियो

Jhalawar News: झालावाड़ जिले के लिए अकलेरा कस्बे की नई बस्ती में 1 फरवरी को एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मृतक का एक वीडियो मिला है, जो मृतक युवक संजय राजपूत द्वारा मोबाइल पर खुदकुशी से पहले बनाया गया था.  वीडियो परिजनों के हाथ लगा, जिसमें युवक द्वारा खुदकुशी करने का कारण बताता नजर आ रहा है.

मृतक के भाई अजय ने बताया की नई बस्ती अकलेरा निवासी संजय राजपूत ने 1 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी, लेकिन उसकी आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया था. बाद में परिजन युवक की अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी करने में व्यस्त हो गए. अब पता चला कि मृतक ने अपनी छोटी बहन शिवानी को मोबाइल पासवर्ड का मैसेज भेजा था, जिसमें उसने उसके मोबाइल का वीडियो देखने को कहा था.

परिजनों ने युवक का मोबाइल खोला और वीडियो देखा, तो सामने आया कि मृतक संजय ने पवन वैष्णव को 6 लाख रुपए उधार दिए थे. लेकिन पवन वह रुपए नहीं लौटा रहा था. संजय को यह राशि किसी और को देनी थी.

रुपए मांगने पर पवन के दोनों भाई नंद जी और दीपक ने संजय को धमकाया, जिससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली. परिजनों ने यह वीडियो पुलिस को सौपा है, जिसके बाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Trending news