Jhalawar Crime news: राजस्थान के झालावाड़ जिले में 2 क्विंटल 1 किलो 575 ग्राम मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा कार में तस्कर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद तस्कर सारा सामान छोड़कर वहां से फरार हो गए.
Trending Photos
Rajasthan News: झालावाड जिले की झालरापाटन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हाईवे पर खड़ी एक दुर्घटनाग्रस्त कार से दो क्विंटल 1 किलो 575 ग्राम मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा और एक देसी तमंचा व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. अब पुलिस कार के मालिक की तलाश करने में जुटी है, जिससे पता चल सके कि कहां से यह मादक पदार्थ कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने जा रहा था.
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि मादक पदार्थ तथा हथियार तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत झालरापाटन थाना प्रभारी हंसराज मीणा अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे, तभी गिरधरपुरा गांव के पास हाईवे किनारे एक लावारिस क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी नजर आई. पुलिसकर्मियों ने कार की तलाशी ली, तो उसके अंदर से प्लास्टिक कट्टों में भरा कुल 2 क्विंटल 1 किलो 575 ग्राम मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ. इसके साथ ही कार से एक देसी तमंचा और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए, जिस पर पुलिस ने मादक पदार्थ व तमंचा सहित कार को जब्त कर लिया.
पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि पुलिस द्वारा अब कार नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जा रही है. आरोपी तस्कर की पकड़ में आने के बाद ही पता चलेगा कि वह यह मादक पदार्थ कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने जा रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी पर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े उसके नेटवर्क के बारे में भी खुलासा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- क्यों गाली गलौज कर रहे हो..! महिला का टोकना युवकों को नहीं आया रास, घोंपा चाकू
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!