Jalore News: राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस ने बुधवार को शहर के राजीव गांधी भवन में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता को पूर्व विधायक सिरोही संयम लोढ़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को जिन वायदों के आधार पर जनादेश मिला है, उसकी पूर्ति पर काम करे न कि पांच साल जिनके लिए प्रलाप किया उनको ही आगे बढ़ाने का काम न करें.
लोढ़ा ने कहा कि हाल ही में नगर निकायों में प्रशासक लगा दिए जो एक दिन भी नगर पालिकाओं में नहीं जाते हैं जबकि सरकार को अगर एक साथ चुनाव कराना ही है तो इन्ही जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दे देते ताकि लोगों का काम नहीं रुकता. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने नौकरशाही के भरोसे राजस्थान की जनता को छोड़ा है इसकी आने वाले समय में कीमत चुकानी पड़ेगी.
लोढ़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी हाल ही में जीएसटी कॉउन्सिल की बैठक जैसलमेर में हुई इससे राजस्थान को क्या प्राप्त हुआ और में तो कहूंगा कि इस बैठक के लिए राजस्थान सरकार की कोई तैयारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि सरकार का कोई विजन नहीं है. दो बार इस सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी बढ़ाई है? इसकी क्या जरूरत आन पड़ी राजस्व खर्चा बढ़ा रहे हो और रेवेन्यू घट रही है. संयम लोढ़ा ने कहा कि इस सरकार ने नए काम तो कोई शुरू किए नहीं और पिछली गहलोत सरकार के कार्यो को रोक दिया. राइजिंग राजस्थान के तहत एक व्यक्ति को सारी धन संपदा लुटाने के लिए यह आयोजन किया इसका परिणाम आने वाले समय में मालूम पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि भर्तियों को लेकर खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि 17 भर्तियों के पेपर लीक कांग्रेस सरकार में हुए और हम कार्यवाही करेंगे तो उन्होंने कहा कि आपकी सरकार है? कार्यवाई क्यों नहीं हो रही है? लोढ़ा ने कहा कि बीजेपी सरकार में रामूराम राईका आरपीएससी का मेम्बर बना, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद असमंजस की स्थिति है? पहले कहते थे मगरमच्छों को पकड़ेंगे लेकिन कोई चूहा भी नहीं पकड़ पाए. लोढ़ा ने किसान सम्मान निधि में केवल दो हजार रुपए बढ़ाने, सफाईकर्मियों की भर्ती रोकने, सीनियर सिटीजन की पेंशन नहीं बढ़ाने, डीएलसी रेट बढ़ाने, पेट्रोल डीजल की एक दर नहीं करने व पेट्रोल डीजल व शराब को भी जीएसटी के दायरे में लाने सहित कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरा.
लोढ़ा ने कहा माही का पानी जालोर सिरोही और बाड़मेर को अब मिल जाना चाहिए था जो समझौता 1966 में हुआ था. उसके मुताबिक गुजरात के खेड़ा जिले में आज से 9 साल पहले पानी पहुँच गया तो अब पानी जालोर को क्यो नहीं दिया जा रहा है?. इस दौरान संगठन जिला प्रभारी मोहन डागर ने कहा कि सक्रिय कार्यकर्ता को आने वाले समय में जरूर मौका मिलेगा और सभी ब्लॉक जिले में अच्छा काम कर रहे हैं आगामी दिनों में हमारी बैठके भी आयोजित होगी.
पूर्व राज्य मंत्री पुखराज पाराशर ने कहा कि जिले में गहलोत सरकार के समय कई कार्य हुए. मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति भी सारे प्रावधान पूरे होने के बाद दी अगर कोई कमी रही है? तो जिन अधिकारियों ने इसमें कमी को छुपाया उन पर कार्यवाही हो. इस दौरान जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, सवाराम पटेल, रमिला मेघवाल, प्रवक्ता योगेंद्र सिंह, लक्ष्मण सांखला समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे.