Rajasthan Crime: झुंझुनूं की एक युवती जयपुर में एक हॉस्टल में रहकर फर्स्ट ग्रेड टीचर की कोचिंग कर रही थी. उसने एक सन्देश में बताया कि त्रिवेणी बत्ती के सामने एक लड़का उसके साथ छेड़छाड़ और गाली गलौज कर रहा था. वह लड़का उसका मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था और उसे साथ ले जाना चाहता था.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान पुलिस द्वारा महिलाओं की मदद के लिए राजकॉप ऐप पर विकसित किए गए नए फीचर "नीड हेल्प" ने एक युवती की मदद की. झुंझुनू की रहने वाली इस युवती को न केवल तत्काल पुलिस की मदद मिली, बल्कि पुलिस ने छेड़छाड़ और दोस्ती का दबाव बना रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. सबसे बड़ी बात यह है कि युवती की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी गई है.
आईजी एससीआरबी शरत कविराज ने बताया कि बुधवार सुबह राजकॉप एप में करीब 6.26 बजे एक सन्देश आया. झुंझुनूं निवासी एक युवती जो जयपुर में एक हॉस्टल में रहकर फर्स्ट ग्रेड टीचर की कोचिंग कर रही थी, के इस सन्देश के अनुसार त्रिवेणी बत्ती के सामने उसके साथ एक लड़का छेड़छाड़ और गाली गलौज कर उसका मोबाइल छीन रहा था. वह लड़की को साथ ले जाना चाहता था. यह घटना जयपुर की त्रिवेणी बत्ती के पास हुई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
राजस्थान पुलिस की राजकॉप ऐप ने एक युवती की मदद की है, जिसके साथ एक लड़का छेड़छाड़ और गाली गलौज कर रहा था. युवती ने राजकॉप ऐप पर संदेश भेजा, जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई. प्रभारी एएसआई सुनीता शर्मा ने अभय कमांड सेंटर को सूचना दी, और महेश नगर थाना पुलिस की 112 गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची. आरोपी पवन तंवर को गिरफ्तार कर लिया गया और युवती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया.
राजस्थान पुलिस ने एक युवती की मदद की है, जिसके साथ उसका पूर्व क्लासमेट पवन ने छेड़छाड़ की और गाली गलौज की. युवती ने बताया कि पवन उसे काफी समय से मैसेज और कॉल कर परेशान कर रहा था, इसलिए उसने उसे ब्लॉक कर दिया था. जब वह कोचिंग के लिए जा रही थी, तो पवन ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की.
युवती ने राजकॉप ऐप पर संदेश भेजा, जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना जयपुर की त्रिवेणी बत्ती के पास हुई थी. पुलिस ने युवती की पहचान को गोपनीय रखा है.
युवती ने बताया कि राजकॉप सिटीजन एप के बारे में जानकारी उसे पुलिस की कालिका टीम द्वारा कोचिंग सेंटर पर चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान प्राप्त हुई थी. यह जानकारी उसे बहुत काम आई और उसने इस एप का उपयोग करके पुलिस को अपनी मदद के लिए संदेश भेजा.
राजकॉप सिटीजन एप राजस्थान पुलिस की एक उपयोगी ऐप है, जिससे नागरिक सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस ऐप में कई फ़ीचर हैं, जैसे कि:
- शिकायत दर्ज कराना: आप इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
- किराएदार का सत्यापन कराना: आप अपने किराएदार का सत्यापन भी इस ऐप से करा सकते हैं.
- अपनी पंजीकृत शिकायतों का ट्रैक करना: आप अपनी पंजीकृत शिकायतों का ट्रैक भी इस ऐप से कर सकते हैं.
- महिला सुरक्षा से जुड़ी सुविधा: इस ऐप में महिला सुरक्षा से जुड़ी सुविधा भी है, जिसमें महिलाएं तुरंत पुलिस की मदद पा सकती हैं.
- एसओएस पैनिक बटन: इस ऐप में एसओएस पैनिक बटन भी है, जिसे दबाकर आप तुरंत पुलिस की मदद पा सकते हैं.
राजकॉप सिटीज़न ऐप में महिला सुरक्षा सेक्शन में...मदद चाहिए… टैब है, इस टैब पर क्लिक करके महिलाएं तुरंत पुलिस की मदद पा सकती हैं. आप इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग करके अपनी सुरक्षा और सुविधा के लिए काम कर सकते हैं.\\\
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!