Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिसको लेकर अब बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान के कृषि मंत्री सिर्फ राजस्थान ही नहीं बिहार में भी चर्चा का विषय बन चुके है. किरोड़ीलाल मीणा को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिसको लेकर अब बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें- Kota News: तनाव मुक्त करने के लिए कोचिंग स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे जिला कलेक्टर
दरअसल पिछले दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने एक कार्यक्रम में अपनी ही सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया. साथ ही ये भी कहा कि उनका फोन रिकॉर्ड किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी जासूसी हो रही है, फोन टैप किया जा रहा है. किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद राजस्थान की राजनीति में हड़कंप मच गया.
विपक्ष ने भी विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करके लिखा कि BJP ने एक आदिवासी नेता किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
लेकिन हरियाणा के बलात्कार के आरोपी प्रदेश अध्यक्ष से कोई सवाल नहीं पूछा. शायद राम रहीम की तरह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को बलात्कार के लिए सत्कार किया जाएगा! है न चाल, चेहरा और चरित्र का बेमिसाल मिसाल यही है बीजेपी.
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पर रेप के आरोप
सांसद पप्पू यादव ने हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे रेप के आरोप को लेकर भी बीजेपी को घेरा है. दरअसल बीते साल दिसंबर में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि जुलाई 2023 में हिमाचल के कसौली के एक होटल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल ने उसके साथ रेप किया.
हालांकि भाजपा नेता बड़ौली ने मामले को साजिश बताते हुए इसे झूठा करार दिया. पप्पू यादव ने X पोस्ट में राम रहीम का भी जिक्र किया. दरअसल यौन शोषण के आरोपी राम रहीम को कई बार पैरोल दी जाती रही है, जिसको लेकर सरकार पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं.