Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Maharaja Surajmal Jat : राजस्थान के वो महाराजा जो बुद्धि में चाणक्य तो ताकत में ग्रेट खली से भी थे आगे
इस बार वसुंधरा राजे क्या बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बैठी दिख सकती है ?
सवाल- राजस्थान का कौन सा जिला सबसे उत्तर में हैं ?
जवाब- राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला सबसे उत्तर में है.
सवाल- राजस्थान में की राजधानी कौन सी है ?
जवाब- राजस्थान की राजधानी जयपुर है.
सवाल- राजस्थान के किस शहर को पंखों का शहर कहते हैं ?
जवाब- राजस्थान के जैसलमेर को पंखों का शहर कहा जाता है.
सवाल- राजस्थान में कितने संभाग हैं ?
जवाब- राजस्थान में 7 संभाग हैं.
सवाल-राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
जवाब- राजस्थान की सबसे लंबी नदी चंबल है.
सवाल-राजस्थान में कितने पीर या संत माने जाते हैं ?
जवाब- राजस्थान में 5 पीर या संत माने जाते हैं. जिनके नाम इस प्रकार है- ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमरे, बाबा रामदेव जी, तेजाजी, गोगाजी और पाबूजी
सवाल-राजस्थान का सबसे पश्चिमी जिला कौन सा है ?
जवाब- राजस्थान का सबसे पश्चिमी जिला जैसलमेर है.
सवाल-राजस्थान का क्षेत्रफल किस देश के क्षेत्रफल के बराबर है ?
जवाब-राजस्थान का क्षेत्रफल जापान के क्षेत्रफल के बराबर है
सवाल- नाथद्वारा किस संप्रदाय के लिए धार्मिक पीठ है ?
जवाब- नाथद्वारा , पुष्टिमार्गीय वैष्णव सम्प्रदाय का मुख्य धार्मिक पीठ है.
सवाल- राजस्थान में ऊं आकार का शिव मंदिर कहां है ?
जवाब- राजस्थान में ऊं आकार का शिवर मंदिर पाली में है.
सवाल-किस जिले को राजस्थान का प्रवेश द्वार कहा जाता है ?
जवाब-भरतपुर को राजस्थान का प्रवेश द्वार कहा जाता है.
सवाल-राजस्थान का सबसे अमीर शहर कौन सा है ?
जवाब- राजस्थान का सबसे अमीर शहर जयपुर है.