Tonk News: टोंक जिले की निवाई कृषि मंडी में सचिव कमल किशोर सोनी की मनमानी और मंडी में अव्यवस्थाओं को लेकर राष्ट्रीय किसान महापंचायत युवा के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी का दो दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया. मंडी सचिव कमल किशोर सोनी की मनमानी की शिकायतों के बाद कृषि विपणन निदेशक राजेश चौहान के डायरेक्शन पर अजमेर से संयुक्त निदेशक करणसिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसाने से वार्ता कर समझाइश की और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया.
संयुक्त निदेशक करण सिंह ने किसानों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए मंडी परिसर का निरीक्षण किया जिसमें विभिन्न प्रकार की अव्यवस्थाएं देखने को मिली तथा मंडी सचिव द्वारा मंडी स्थापना दिवस नहीं होने के उपरांत भी मंडी स्थापना दिवस मनाया. मंडी परिसर में किसानों से जानकारी ली तो सामने आया कि नीलामी में उनकी सरसों किस भाव बिकी यह जानकारी उसे थी ही नहीं वहीं पर प्रति क्विंटल 300 से 500 ग्राम तक वजन अधिक लेना पाया गया. मंडी परिसर में मंडी सचिव की जानकारी में होते हुए भी नया ट्यूबवेल व्यापारी द्वारा मंडी संपत्ति पर लगाना पाया गया.
पल्लेदार विश्राम गृह पर भी गंदगी व असुविधा युक्त व्यवस्था दिखाई दी मंडी ऑफिस के सामने पार्क का सौंदर्यकरण करवाने का भी आश्वासन दिया गया, मंडी पार्क में जगह-जगह पत्तल-दोने की गंदगी दिखाई दीं. सम्पूर्ण मंडी परिसर में सैकड़ों नीम वृक्षों को काटा गया जड़ों में पानी नहीं दिया गया जिसके कारण सुखे दिखाई दिए .
12 करोड़ की लागत से बने एग्रो टावर के शीशे टूटे हुए दिखाई दिए. जबकि अभी तक एग्रो टावर में किसी व्यापारियों एवं किसानों को दुकानें भी नहीं दी. व्यापारियों द्वारा कर्मचारी आवास पर खाली बारदाने एक ट्रक के आसपास रखा हुआ मिला. प्लेटफार्म पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमणों से प्लेटफार्म दिखाई दिये . बागवानी के लिए लगे हुए कर्मचारियों को सरसों लैप में कार्य करवाना. 72 लाख की लगा से बनी सी.सी. रोड पर भी डामरीकरण रोड दिखाई देना. इस प्रकार की व्यवस्था को देखते हुए किसान महापंचायत पदाधिकारी द्वारा मंडी सचिव के निलंबन की मांग की गई.
धरने में जिला उपाध्यक्ष सीताराम खादवाल, तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह, तहसील महासचिव गोविंद पलेई, तहसील कोषाध्यक्ष मोहन खोड़ा का खेड़ा, शंकर मीणा पूर्व तहसील अध्यक्ष निवाई सियाराम जाट आदि मौजूद रहे. किसान नेता रामेश्वर चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 7 जनवरी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर किसान महापंचायत का अनिश्चितकालीन धरना आरंभ होगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!