Shani Gochar: 31 जनवरी को न्याय के देवता शनि ग्रह अब कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं. वैदिक ज्योतिष में इसे शनि का डूबना भी कहा जाता है. शनि का ये परिवर्तन कर्क, सिंह और कुंभ राशि वालों के लिए शुभ नहीं है. इस राशि के लोगों को शनि से बचाव के उपाय कर लेने चाहिए.
Trending Photos
Shani Gochar: 31 जनवरी को न्याय के देवता शनि ग्रह अब कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं. वैदिक ज्योतिष में इसे शनि का डूबना भी कहा जाता है. शनि का ये परिवर्तन कर्क, सिंह और कुंभ राशि वालों के लिए शुभ नहीं है. इस राशि के लोगों को शनि से बचाव के उपाय कर लेने चाहिए.
कर्क (Kark Rashifal February 2023)
कर्क राशि वालों के लिए शनि 7वें भाव में अस्त हो रहे हैं. ऐसे में कर्क राशिवालों के लिए इस दौरान थोड़ी व्यवसायिक और नौकरी से जुड़ी परेशानी सामने आ सकती है. अगर इस दौरान नौकरी बदलने की सोच रहे हैं या फिर कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो रुक जाए. कोई भी नया काम 5 मार्च से पहले बिल्कुल ना करें.
उपाय- मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें.
घर में भूल से भी ना करें ये काम, वरना शनिदेव के कोपभाजन का होंगे शिकार
सिंह (Singh Rashifal February 2023)
सिंह राशि वालों के 6वें भाव में शनि अस्त हो रहे हैं. अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो ये बीमारी इस दौरान बढ़ सकती है. ऐसे में खास सावधानी बरतें ये समय मानसिक रुप से परेशान करने वाला हो सकता है. इलाज में खर्च हो सकता है. पैसों की तंगी भी हो सकती है.
उपाय- शनिवार का व्रत करें और शनिदेव की आराधना करें.
कुंभ (Kumbh Rashifal February 2023)
31 जनवरी को कुंभ राशि में ही शनि अस्त हो रहे है. ऐसे में कुंभ राशि पर इसका इसर सबसे ज्यादा होगा. पारिवारिक जीवन में परेशानी के साथ ही आर्थिक परेशानी भी हो सकती है. नौकरी बदलने का ये समय बिल्कुल सही नहीं होगा. तो अगर ऐसा कोई भी विचार आये तो उसे त्याग दें.
उपाय- शनिवार के दिन किसी गरीब को अन्न दें या खाना खिला दें.
(Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. ZEE Media इनकी पुष्टि नहीं करता है.)