Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सर्दी का एहसास बढ़ गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अपडेट जारी किया है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश के बाद प्रदेश में ठंड ने दोबारा से लोगों को परेशान कर रही है. राज्य के कई हिस्सों में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे सर्दी के प्रभाव में और वृद्धि होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने राहत देते हुए बताया कि अगले 48 घंटों में राजस्थान में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही अगले एक सप्ताह तक राज्य में सामान्य बना रहेगा. विभाग के अनुसार, प्रदेश में शीतलहर की भी संभावना नहीं है, जिससे ठंड का असर धीरे-धीरे कम होगा.
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो बीते 24 घंटों के दौरान जयपुर और कोटा संभाग के कई क्षेत्रों में शीतलहर दर्ज की गई. राज्य में सबसे कम तापमान फतेहपुर में 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके अलावा अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान कुछ इस प्रकार रहा- करौली में 3.8 डिग्री, माउंट आबू में 4 डिग्री, नागौर में 4.3 डिग्री, लूणकरणसर में 4.6 डिग्री, सिरोही में 5.3 डिग्री, दौसा और चूरू में 5.6 डिग्री, संगरिया में 5.2 डिग्री, अंताबरण में 5.7 डिग्री, वनस्थली में 6.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.2 डिग्री, पिलानी और चित्तौड़गढ़ में 6.4 डिग्री, सीकर और डबोक में 7 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.7 डिग्री, जालौर में 8.8 डिग्री, कोटा में 9.2 डिग्री और बीकानेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.