Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शायराना अंदाज, बोले- राजस्थान की जनता के लिए जान भी हाजिर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2636792

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शायराना अंदाज, बोले- राजस्थान की जनता के लिए जान भी हाजिर

Rajasthan Live News: राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जवाब दिया. विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने कहा - किसान–मजदूर के बेटे को हर कीमत पर उसकी नौकरी दूंगा. राजस्थान की जनता के लिए मेरी जान भी जाए तो चली जाए.

Rajasthan live breaking
LIVE Blog

Rajasthan Live News: राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जवाब दिया. विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने कहा - किसान–मजदूर के बेटे को हर कीमत पर उसकी नौकरी दूंगा. राजस्थान की जनता के लिए मेरी जान भी जाए तो चली जाए. 

08 February 2025
08:38 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान में बनेगी सिक्योरिटी फोर्स

 

07:00 AM

Rajasthan Live News:डॉ. त्रिभुवन शर्मा बने पहले कुलपति

डॉ. त्रिभुवन शर्मा बने पहले कुलपति, जोबनेर राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्याल के कुलपति, राज्यपाल हरि भाऊ बागड़े ने जारी किए आदेश, नियुक्ति तिथि से 3 वर्ष तक रहेंगे कुलपति पद पर, सौरभ कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस के डीन हैं डॉ. त्रिभुवन शर्मा.

06:59 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान की जनता के लिए जान भी हाजिर-CM

राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जवाब, विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने दिया जवाब, कहा - किसान–मजदूर के बेटे को हर कीमत पर उसकी नौकरी दूंगा, मुख्यमंत्री बोले - मेरी जान भी जाए राजस्थान की जनता के लिए तो इस बात की कोई परवाह नहीं - भजनलाल, कहा - सरपंच से इस कुर्सी तक पहुंचा हूं, मुझे दर्द पता है, सीएम बोले - भगवान किसी को गरीबी ना दिखाए.

06:58 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शायराना अंदाज 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शायराना अंदाज, सदन में बोले मुख्यमंत्री, ' सच्चे मन से कर्म कर, विकास की राह चलना है, हर मुद्दे का हल ढूंढ, हर दिन आगे बढ़ाना है, पल–पल आगे बढ़े प्रदेश हमारा, हमें न रुकना–थकना है, हम हमेशा विपक्ष को भी ताकत मानते हैं.

Trending news