Kota News: ग्रामीण के बपावर इलाके में सड़क किनारे बैठे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए.
Trending Photos
Kota News: ग्रामीण के बपावर इलाके में सड़क किनारे बैठे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों व मीणा समाज के लोगों ने बारां झालावाड़ मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया.
राजस्थान में तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा में बपावर इलाके में सड़क किनारे बैठे लोग अपनी बातचीत कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. इस सड़क हादसे में हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए.
ग्रामीणों व मीणा समाज के लोगों ने बारां झालावाड़ मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर सांगोद एसडीएम सहित पुलिस के अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने सहित कई मांग उठाई. बताया जा रहा है कि बारां झालावाड़ मेगा हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन लोगों को चपेट में ले लिया.
हादसे में 45 वर्षीय शंभू मीणा की मौत हो गई. जबकि राम अवतार, हंसराज, उदल सहित पांच अन्य लोग गंभीर घायल हो गए. फिलहाल बपावर थाना पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं इससे पहले दूसरी घटना में राजस्थान के कोटा जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें आईआईटी की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र की जान चली गई. भीमगंजमंडी इलाके में एक बेकाबू निजी बस चालक ने सड़क किनारे खड़े कोचिंग छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.