Rajasthan Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान में लाखों भर्तीयों के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Trending Photos
Rajasthan Vacancy 2025: लोगों के सपने को पंख देने के राजस्थान में बंपर वैकेंसी निकाली गई है. अलग-अलग लेवल पर कुल 1,17,935 पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाने वाला है. आरएसएमएसएसबी वेकेंसी में और आरपीएससी वेकेंसी में अलग-अलग सरकारी विभागों की भर्ती की जाएगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान रोडवेज कंडक्टर, फोर्थ ग्रेड वैकेंसी, वाहन चालक, जेल प्रहरी, पशुधन सहायक और लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड सहित अनेक भर्तीयों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
वहीं राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मेडिकल अस्सिटेंट प्रोफेसर, कॉलेज अस्सिटेंट प्रोफेसर और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्तियां निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2025 तक शुरू हो सकती है. राजस्थान रीट 2025 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू की गई थी और आवेदन करने की अंतिम दिनांक 15 जनवरी यानी आज है.
राजस्थान वैकेंसी नोटिफिकेशन
राजस्थान में अलग-अलग भर्तीयों में अलग-अलग रिक्त पदों को भरने के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया गया है. इन भर्तीयों का आयोजन किया जा रहा है. आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर आवेदन मार्च और अप्रैल तक भी किए जाने वाले हैं. सबसे बड़ी भर्ती राजस्थान चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी भर्ती है, जिसका आयोजन कुल 52,453 पदों के लिए किया जाने वाला है.
ग्रुप डी वैकेंसी के लिए आवेदन 21 मार्च 2025 से शुरू होगा और अंतिम दिनांक 19 अप्रैल 2025 है. लोक सेवा आयोग के द्वारा मेडिकल अस्सिटेंट प्रोफेसर भर्ती 329 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. वहीं कॉलेज अस्सिटेंट प्रोफेसर भर्ती 575 पद के लिए की जाएगी.
जानें वैकेंसी की डिटेल
राजस्थान वैकेंसी का आयोजन लगभग 1,17,935 से भी अधिक अलग-अलग लेवल की भर्तियों के लिए रिक्त पदों की नियुक्ति करने के लिए किया जाने वाला है. इन भर्तियों में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ड्राइवर, फोर्थ ग्रेड एम्पलॉइ, जेल प्रहरी, लाइब्रेरीथर्ड ग्रेड, कंडक्टर और लाइवस्टॉक असिस्टेंट सहित अलग-अलग भर्तियों के लिए आवेदन शुरू होगा.
लोक सेवा आयोग ने सेकंड ग्रेड टीचर, मेडिकल अस्सिटेंट प्रोफेसर, कॉलेज अस्सिटेंट प्रोफेसर और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पदों के लिए नॉटिफिकेश जारी किया है. इसके अलावा आयुर्वेद विभाग ने मेडिकल स्टाफ के 740 पद पर भर्ती निकाली है.
जबकि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रीट के लिए लगभग 30,000 से भी अधिक पद भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया है. अलग-अलग भर्ती के लिए अलग-अलग पद संख्या और आवेदन करने की दिनांक निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट ले सकते हैं.
आवेदन के लिए लगेगी फीस
राजस्थान वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन शुल्क को लेकर हर कोई चिंतित है. बता दें कि इसके तहत आरपीएससी में आरएसएमएसएसबी के किसी भी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है. जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹600, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और सभी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹400 निर्धारित किए गए हैं. सभी उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा.
वैकेंसी के लिए योग्यता
बता दें कि राजस्थान चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी भर्ती, राजस्थान वाहन चालक भर्ती, राजस्थान रोडवेज कंडक्टर वैकेंसी और राजस्थान जेल प्रहरी वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है. जबकि राजस्थान पशुधन सहायक वैकेंसी और पुस्तकालयाध्यक्ष वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता 12th पास है. बाकी सभी पदों के लिए योग्यता की जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं. वहीं उम्र सीमा भी अलग-अलग रखी गई है. कम से कम उम्र 18 से 21 और ज्यादा से ज्यादा उम्र 30 से 42 वर्ष है. इसकी जानकारी भी आपको ऑफिशियल वेबसाइट से लेनी होगी.
भर्ती की प्रोसेस
राजस्थान वैकेंसी 2025 के अंतर्गत सरकारी नौकरियों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग है. बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगी. यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल सिलेक्टेड उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी.
कैसे करें आवेदन
1- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट खोलनी होगी.
2- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर भर्तीयों की सूची पर जाएं, इसके बाद अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3- अब स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन होगा. आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी अपलोड करें.
4- अब पद के अनुसार सभी आवश्यक डॉक्यूमेंटको स्कैन करके फार्म में अपलोड करें.
5- फिर पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर को स्कैन करके आवेदन फार्म में अपलोड करें.
6- वह अपनी श्रेणी अनुसार निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.
7- लास्ट में आवेदन फार्म को चेक करके सबमिट कर दें. उसके बाद प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.